मां विधायक और बेटी नपा अध्यक्ष, 30 हजार रुपए रिश्वत लेते धरी गईं, लोकायुक्त ने धर दबोचा

लोकायुक्त ने इस मर्तबा नगर परिषद की महिला अध्यक्ष को रिश्वत की राशि लेते रंगे हाथ धरदबोचा। 30 हजार रुपए की राशि लेते अध्यक्ष को दफ्तर से गिरफ्तार किया गया है। उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। पकड़ी गई महिला अध्यक्ष विधायक की बेटी हैं।

मां विधायक और बेटी नपा अध्यक्ष, 30 हजार रुपए रिश्वत लेते धरी गईं, लोकायुक्त ने धर दबोचा

पन्ना नगर परिषद की अध्यक्ष पकड़ी गईं
सागर लोकायुक्त की टीम ने की कार्रवाई
पन्ना। पन्ना जिले की नगर परिषद अमानगंज की अध्यक्ष सारिका खटीक भुगतान के बदले में 30 हज़ार की रिश्वत लेती हुई पकड़ी गई हैं। शिकायत के बाद सागर लोकायुक्त की टीम ने गुरुवार की दोपहर 1.30 बजे नगर पंचायत कार्यालय में रिश्वत लेते पकड़ा है। लोकायुक्त निरीक्षक रोशनी जैन ने बताया कि आवेदक राघवेंद्र राज मोदी 29 तारीख को लोकायुक्त कार्यालय सागर में शिकायत किए थे। उन्होंने शिकायत में बताया कि लिफ्टर मशीन के भुगतान के एवज में अध्यक्ष ने उनसे 40 हजार रुपए की मांग की थी। 30 हजार रुपए में सौदा तय हुआ था। शिकायत के बाद लोकायुक्त ने मामले की जांच कराई। जांच में रिश्वत मांगने के आरोप सही निकले। इसके बाद लोकायुक्त सागर ने ट्रेप की योजना तैयार की। इसके बाद शिकायतकर्ता को 30 हजार रुपए की रकम लेकर अध्यक्ष सारिका खटीक के पास भेजा गया। जैसे ही सारिका खटीक ने अपने चेम्बर में रिश्वत के 30 हजार रुपए लिए और अपने पर्स में रखे। वैसे ही लोकायुक्त की टीम ने रेड मार दी। रिश्वत की राशि के साथ अध्यक्ष को धरदबोचा। नगर परिषद अध्यक्ष सारिका खटीक भाजपा नेता हंै और उनकी मां उमा देवी खटीक दमोह जिले की हटा से विधायक हैं। लोकायुक्त सागर टीम की कार्यवाही में उप पुलिस अधीक्षक मंजू पटेल, निरीक्षक रोशनी जैन, निरीक्षक रंजीत, अरविंद नायक सहित 11 सदस्य टीम ने कार्यवाही को अंजाम दिया।