सीएम राइज स्कूल की बस सेवा ठप, समाया ने समय पर नहीं किया भुगतान, बगावत पर उतरे ड्राइवर, आपरेटर और कर्मचारी
सीएम राइज स्कूलों में लगी बस सेवा संकट है। बस आपरेटरों, ड्राइवर और अटेंडरों ने बगावत कर दी है। जनवरी से कर्मचारियों को वेतन और बस आपरेटरों को किराया नहीं मिला। प्रताडि़त होकर सभी ने धावा बोल दिया है। कलेक्ट्रेट पहुचं कर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपज्ञ। अधिकारियों के सामने बात रखी गई है। बस आपरेटरों ने प्रशासन को स्पष्ट कर दिया है कि यदि भुगतान नहीं होता तो सेवाएं भी बहाल नहीं कर पाएंगे।
रीवा जिला में करीब 12 संदीपनी स्कूल संचालित हो रही है, 15 और शुरू होने वाली हैं
सभी स्कूलों में वर्तमान समय में 4-4 बसों का संचालन किया जा रहा है
रीवा। आपको बता दें कि स्कूल शिक्षा विभाग ने छात्रों को बेहतर शिक्षा देने के लिए जिलों में संदीपनी विद्यालय की स्थापना की है। रीवा और मऊगंज जिला में 12 स्कूलें संचालित हैं। इन सभी स्कूलों में बस सेवा भी शुरू की गई है। इन बस सेवाओं का अनुबंध समाया स्कूल बस ट्रांसपोर्टेशन लिमिटेड भोपाल से किया गया है। रीवा के बस आपरेटरों ने भी समाया से अनुबंध किया था। स्कूलों में अपनी बसें लगाईं थी। अनबुध में कंपनी ने कहा था कि सभी बस आपरेटरों का भुगतान प्रत्येक माह के अंतिम सप्ताह में कर दिया जाएगा। बस आपरेटरों के साथ ही ड्राइवर और अटेंडर भी तैनात किए गए थे। जनवरी महीने से इन्हें समय पर भुगतान नहीं हुआ। रीवा जिला में करीब 50 से अधिक बसें संचालित की जा रही हैं। आपरेटरों ने इसके लिए नई बसें लोन लेकर खरीदी थी। अब कंपनी समय पर भुगतान नहीं कर रही है। इसके कारण सभी आपरेटर सड़क पर आने की स्थिति में पहुंच गए है। बस के ड्राइवर और अटेंडरों को भी वेतन का भुगतान नहीं हो रहा है। उनकी भी माली हालत खराब है। यही वजह है कि सभी ड्राइवरों ने बसों के संचालन से हाथ खड़े कर दिए हैं। बसों को खड़ा कर दिया गया है। बुधवार को अपनी समस्या लेकर बस आपरेटर, ड्राइवर और अटेंडर कलेक्ट्रेट पहुंचे। ज्ञापन सौंप कर जिला प्रशासन को अपनी समस्याएं बताई। इसके बाद डीईओ कार्यालय पहुंचे और डीईओ से मिलकर भी उन्हें ज्ञापन सौंपा और भुगतान कराए जाने की मांग की।
आपको बता दें कि सीएम राइज स्कूल की नई करोड़ों की बिल्डिंग भी बन रही है। अभी करीब 15 संदीपनी स्कूलें और शुरू होने वाली है। इन सभी विद्यालयों में पिक एंड ड्राप की सुविधा भी दी जाएगी। इसी के तहत सभी स्कूलों में 4-4 बसों का संचालन किया जा रहा है। इनकी संख्या और बढ़ाई जाएगी। यह सेवा शुरू होने के पहले भी ठप होने की कगार पर पहुंच गई है। समाया बस सर्विस से अनुबंध कर सभी फंस गए है।