रीवा और मऊगंज के 4 होनहार जिन्होंने बढ़ाया प्रदेश में मान, उनका आया भोपाल से बुलावा, सीएम के हाथों में मिलेगी लैपटॉप की राशि

12वीं में प्रदेश में टॉप कर रीवा का नाम रोशन करने वाले छात्रों का भोपाल में सम्मान होगा। सीएम इन छात्रों को लैपटॉप की राशि भी प्रदान करेंगे। रीवा से चार छात्रों को भोपाल बुलाया गया है। इसके अलावा अन्य छात्र जिन्होंने 75 फीसदी से अधिक अंक अर्जित किया है। उन्हें उनके जनप्रतिनिधि सम्मानित और लैपटॉप की राशि का वितरण करेंगे। सभी विकासखंडों में कार्यक्रम आयोजन किया जाएगा। भोपाल में होने वाले सीएम के कार्यक्रम का प्रसार भी होगा।

रीवा और मऊगंज के 4 होनहार जिन्होंने बढ़ाया प्रदेश में मान, उनका आया भोपाल से बुलावा, सीएम के हाथों में मिलेगी लैपटॉप की राशि
file photo

प्रदेशभर मे 94 हजार से अधिक छात्रों को वितरित किया जाएगा लैपटॉप की राशि

मुख्य आयोजन भोपाल स्थित मिंटो हाल में किया जाएगा, सीएम होंगे शामिल

रीवा। 4 जुलाई यानि शुक्रवार को माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 12वीं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले मेधावी छात्रों को लैपटॉप की राशि का वितरण किया जाएगा। प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत कार्यक्रम का आयोजन 11 बजे भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर यानि मिंटो हाल में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्य मंत्री डॉ मोहन यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। यहां टॉपर छात्रों को मुख्यमंत्री लैपटॉप की राश का वितरण करेंगे। रीव से भी चार छात्रों को बुलावा भोपाल से आया है। इन चार छात्रों ने प्रदेश की मैरिट सूची में जगह बनाई थी और टॉपर रहे। इन छात्रों से रीवा का भी नाम रोशन हुआ था। इन सभी छात्रों को सीएम अपने हाथों से लैपटॉप की राशि का वितरण करेंगे। 

इन छात्रों को बुलाया गया भोपाल

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में रीवा और मऊगंज से चार छात्रों को बुलाया गया है। इसमें कक्षा 12वीं में प्रवीण्य सूची में आने वाले कला विषय में अंकुर यादव मार्तण्ड स्कूल क्रमांक 1, आर्यन पाण्डेय शासकीय उत्कृष्ट उमावि मार्तण्ड क्रमांक 1, आयुष पाण्डेय और आशीष सिंह को भी बुलाया गया है। इन सभी छोत्रों को सीएम अपने हाथों से लैपटॉप की राशि का वितरण करेंगे। 

जिला और ब्लाक स्तर पर भी होंगे आयोजन, जनप्रतिनिधि देंगे चेक

प्रतिभाशीली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत प्रदेश के साथ ही जिला और विकासखंड स्तर पर भी आयोजन किया जाएगा। इसके लिए आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय से आदेश जारी किया गया है। इसमेम जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रभारी मंत्री व अन्य जनप्रतिनिधि शामिल होगे। इसके अलावा विकासखंड स्तर पर कार्यक्रमों में भी जनप्रतिनिधियों को भी बुलाया जाएगा। प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम सुबह 11 बजे प्रारंभ होगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम भी सुबह 11 बजे ही आयोजिन किया जाएगा। इसके अलावा राज्य स्तरीय कार्यक्रम प्रारंभ होने पर विद्यार्थियों को लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा।