मेडिकल कॉलेज में हुआ जोरदार धमकाया, परिसर में छा गया धुंआ, डीन चेम्बर छोड़ कर भागे
श्याम शाह मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार की दोपहर उस समय भगदड़ मच गई जब अचानक एक जोरदार धमकाया हो गया। डीन चेम्बर के दूसरी तरफ की बिल्डिंग में ही यह धमाया हुआ। धमकाया इतना तेज था कि पूरा कॉलेज ही हिल गया। परिसर धुंआ ही धुआ हो गया। धमाके ही आवाज सुनते ही चेम्बर में बैठे डीन ने दौड़ लगा दी। वह कहीं रुके ही नहीं और बाहर की तरफ भाग खड़े हुए। बाद में पता चला कि बिजली की लाइन में धमकाया और लाग लगी है तब डीन की सांस मे सांस आई। कर्मचारियों ने पहुचं कर आग पर काबू पाया।

बिजली के पैनल में लगी आग, शार्ट सर्किट से हुआ धमकाया
पटाखों की तरह फूट रही थी बिजली की लाइनें, बढ़ा हादसा टल गया
रीवा। आपको बता दें कि श्याम शाह मेडिकल कॉलेज में बिजल की लाइनें काफी पुरानी है। इनकी क्षमता भी कम है। अब हर कमरे में एसी का लोड बढ़ गया है। क्षमता भी दोगुनी से ज्यादा हो गई है लेकिन कॉलेज की लाइनें कभी बदली ही न हीं गईं। यही वजह है कि आए दिन बिजली की लाइनों में शार्ट सर्किट से आग भड़क रही है। शुक्रवार को कॉलेज परिसर में हुआ धमाका भी इसी वजह से ही हुआ। डीन चेम्बर के दूसरी तरफ पोस्ट आफिस के पास ही बिजली का पैनल लगा हुआ है। इसी में जोरदार धमकाया हुआ। धमका इतना तेज था कि इसकी गूंज से पूरा कॉलेज परिसर ही हिल गया। डीन भी डर गए और चेम्बर छोड़कर भाग खड़े हुए। हालांकि बाद में बिजली के पैनल में आग लगने की जानकारी लगने पर उन्होंने राहत की सांस ली। ब्लास्ट के बाद पैनल में आग लग गई थी। तुरंत कर्मचारियों ने पहुंच कर आग पर काबू पाया। ऐसे हादसे आए दिन कॉलेज में होते रहते हैं। प्रबंधन इन्हें रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है। यही लापरवाही छात्रों और कर्मचारियों की जान पर भी भारी पड़ सकती है। गनीमत यह रही कि आग बढऩे नहीं पाई। गैलरी में ही काफी सामान पड़ा हुआ था। इन सामग्रियों में आग लगती तो पूरा मेडिकल कॉलेज ही आग से दहल उठता।