भारी बारिश के कारण मकान धंसा, फंस गए तीन सदस्य, एसडीआरएफ ने बाहर निकाला

रीवा में तेज मुसलाधार बारिश का कहर एक मकान नहीं सह पाया और जमींदोज हो गया। मकान में रहने वाले तीन सदस्य बीच में ही फंस गए। एसडीआरएफ की टीम और नगर निगम को मौके बुलाया गया। एसडीआरएफ की टीम फंसे हुए सदस्यों को बाहर निकालने में लगी हुई है।

भारी बारिश के कारण मकान धंसा, फंस गए तीन सदस्य, एसडीआरएफ ने बाहर निकाला

वार्ड क्रमांक 30 उपरहटी निवासी भागवत चौरसिया का बताया जा रहा मकान

रीवा। मिली जानकारी के अनुसार पिछले 16 से 18 घंटे से लगातार बारिश हो रही है। इस बारिश के कारण पूरा रीवा जलमग्न हो गया है। मोहल्ले डूब गए हैं। चारो तरफ सिर्फ पानी ही पानी नजर आ रहा है। इस बारिश के कारण सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत उपरहटी निवासी भागवत चौरसिया का मकान भी धरसाई हो गया। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि भागवत चौरसिया का मकान काफी पुराना था। मिट्टी की जोड़ाई थी। दो मंजिला मकान बना हुआ था। नीचे का हिस्सा दब गया। इसके कारण ऊपरी हिस्से में तीन सदस्य फंस गए। उन्हें बाहर निकालने के लिए एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया। टीम ने रेस्क्यू आपरेशन शुरू कर दिया है। घंटों मशक्कत के बाद तीन सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।