रीवा में आज लगेगा माननीयों का जमघट, सीएम से लेकर प्रभारी मंत्री तक रहेंगे, जानिए किस लिए आ रहे हैं यह सब

रविवार को रीवा में वीआईपी का जमकट लग रहा है। सीएम से लेकर प्रभारी मंत्री तक रीवा में रहेंगे। प्रशासन और पुलिस विभाग पहले से ही माननीयों के प्रोटोकॉल को लेकर कमर कस चुकी है। दिन भर शहर में वीआईपी मूव्हमेंट ही चलता रहेगा। पूरा अमला प्रोटोकॉल में ही व्यवस्त रहने वाला है।

रीवा में आज लगेगा माननीयों का जमघट, सीएम से लेकर प्रभारी मंत्री तक रहेंगे, जानिए किस लिए आ रहे हैं यह सब

सीएम ससुराल आएंगे, ससुर के निधन पर श्रद्धांजलि देने ससुराल जाएंगे

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 20 जुलाई को एक दिवसीय प्रवास पर रीवा आएंगे। मुख्यमंत्री डॉ यादव दोपहर 3ण्15 बजे अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा नई दिल्ली से वायुयान से प्रस्थान कर शाम 4.30 बजे रीवा एयरपोर्ट चोरहटा पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री रीवा में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होकर शाम 6.15 बजे एयरपोर्ट रीवा से वायुयान से प्रस्थान कर रात 7.10 बजे भोपाल पहुंचेंगे।आपको बता दें कि सीएम के ससुर ब्रम्हानंद यादव का कुछ दिन पहले निधन हो गया था। निधन के दौरान सीएम विदेश यात्रा में थे। वह अंतिम यात्रा में शामिल नहीं हो पाए थे। यही वजह है कि अब विदेश से लौटने के बाद सीधे दिल्ली से रीवा पहुंच रहे हैं। रीवा पहुंचने के बाद वह सीधे ससुराल जाएंगे। 

एपीएयू के स्थापना दिवस में शामिल होंगे प्रभारी मंत्री

अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय का 58वां स्थापना दिवस 20 जुलाई को मनाया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा श्रम मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल होंगे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर ध्रव नारायण सिंह पूर्व विधायक, विक्रम सिंह विधायक रामपुर बघेलान, आनंद झा प्रदेश प्रवक्ता, प्रोफेसर राजेन्द्र सिन्हा कुलपति संदीप विश्वविद्यालय नासिक उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलगुरू प्रोफेसर राजेन्द्र कुमार कुड़रिया करेंगे।