फिर डूबा ईको पार्क, रिवर फ्रंट भी जलमग्न, डिप्टी सीएम पहुंचे बाढ़ का निरीक्षण करने

रीवा में बाढ़ का ऐसा मंजर नहीं देगा होगा। रीवा में हुए अव्यस्थित विकास ने सब को तबाह कर दिया। चारों तरफ सिफ पानी ही पानी है। बीहर नदी के किनारे बनाया गया रिवर फ्रंट भी डूबा गया। बीहर नदी के टापू पर बना ईको पार्क फिर से डूब गया। बाढ़ का मुआयना करने डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला भी ईको पार्क पहुंचे। उन्होने हालात का जायजा लिया और बाढ़ से लोगों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। यह पहला मामला नहीं है जब ईको पार्क पानी पानी हुआ हो। यहां हर साल तेज बारिश होते ही ईको पार्क सबसे पहले डूबता है। यह बीहर नदी के बीच में टापू पर बना हुआ है। यही वजह है कि इसके डूबने की संभावना भी बढ़ जाती है। इस बार भी ईको पार्क डूब गया। वहीं बीहर नहीं के किनारे बना रिवर फ्रंट ने भी पहली बार बाढ़ में डूबने का अनुभवन लिया है। अब बाढ़ का पानी उतरने के बाद रिवर फ्रंट के बचने की संभावनाओं पर ही सबकी नजर रहेगी।

फिर डूबा ईको पार्क, रिवर फ्रंट भी जलमग्न, डिप्टी सीएम पहुंचे बाढ़ का निरीक्षण करने

डिप्टी सीएम ने ईको पार्क पहुंच कर बाढ़ का किया मुआयना

रीवा।  रीवावालो को एंडवेंचर का आनंद शहर में मिल सके। इसके  लिए बीहर नदी के टापू पर ईको एडवेंचर पार्क का निर्माण कराया गया। तब इस टापू से होने वाले खतरे की तरफ किसी का ध्यान नहीं गया था। अब यह ईको एडवेंचर पार्क हर साल बारिश में खतरा बन जाता है। इस बार भी वहीं हालात बने। फिर ईको एडवेंचर पार्क डूब गया है। बीहर नदी अपने रौद्र रूप में चल रही है। नदी का जलस्तर बढ़ गया है। नए विक्रम पुल के करीब पानी पहुंच गया है। वहीं बीहर नदी के किनारे ही साबरमती की तर्ज पर बने रिवर फ्रंट को रीवा में भी उतारा गया है। बीहर नदी के निकारे रिवर फ्रंट बनाया गया है। यह रिवर फ्रंट पिछले साल कम बारिश के कारण बच गया था लेकिन इस बार यह पूरी तरह से जलमग्न हो गया है। 

डिप्टी सीएम ने किया मौके का निरीक्षण 

बाढ़ के कारण कई मोहल्ले जलमग्न हो गए है। बीहर नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है। रीवा भयंकर बाढ़ के मुहाने पर है। इन्हीं सारी हालातों की जानकारी लेने और हालात देखने डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला खुद ईको पार्क पहुंचे। उन्होंने बीहर नदी का विहंगम दृश्य और बाढ़ के हालात देखते। वहीं ईको पार्क की स्थिति पर भी नजर डाली। कुछ देर तक उन्होंने मौके पर पहुंच कर मुआयना किया। इसके बाद वापस लौट गए।