एक तरफ भाई के निधन पर रोना पीटना चल रहा था तो वहीं दूसरी तरफ चोर घर में कर रहे थे हाथ साफ, पूरा घर कर गए खाली

तहरटी निवासी एक परिवार पर दोहरी मार पड़ी है। एक तरफ बड़े भाई का इलाज के दौरान निधन हो गया तो वहीं दूसरी तरफ जीवन भर की ग्रहस्थी पर चोरो ने हाथ साफ कर दिया। घर से लाखों रुपए के कीमती सामान चोरी कर ले गए। हद तो यह है कि चोरों ने बच्ची के गुल्लख तक को नहीं छोड़ा। गुल्लख फोड़ कर उसमें जमा रुपए भी ले गए। पीडि़त ने सिटी कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज करा दी है।

एक तरफ भाई के निधन पर रोना पीटना चल रहा था तो वहीं दूसरी तरफ चोर घर में कर रहे थे हाथ साफ, पूरा  घर कर गए खाली

सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत तरहटी में चोरों ने की वारदात

बच्चों का गुल्लख तक फोड़ कर ले गए जमा पैसे

रीवा। सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत तरहटी जीवन ज्योति स्कूल के सामने रहने वाले राजेश वर्मा ने बताया कि उनके भाई का इलाहाबाद में इलाज चल रहा था। रविवार को भाई का इलाज के दौरान ही निधन हो गया। घर में पत्नी नेहा वर्मा थी। जब पता चला कि भाई की तबीयत ज्यादा खराब है तो वह भी प्रयागराज घर में तालाबंद कर चली गई थी। घर पर कोई भी नहीं था। रविवार को रात 8 बजे ही भांजी से जब बात हुई थी तो उन्होंने बताया कि सब कुछ ठीक है। इसके बाद सोमवार की सुबह उनके पास सूचना पहुंची कि घर का ताला टूटा हुआ है। एक तरफ भाई का निधन और उनका अंतिम संस्कार वहीं दूसरी तरफ चोरी की घटना ने राजेश वर्मा के आंखो के सामने अंधेरा ला दिया। उन्हें कुछ समझ ही नहीं आ रहा था कि क्या करे। इसके बाद प्रयागराज से वह सीधे रीवा पहुंचे। घर पर देखे तो आंगन और कमरे का ताला टूटा हुआ था। अंदर पूरा सामान बिखरा हुआ था। आलमारी का लॉकर टूटा हुआ था। चोरो ने बड़े इत्मिनान से चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद फरार हो गए। इस चोरी में पूरी जीवन भर की कमाई चली गई। करीब 6 लाख से अधिक का सोना, चांदी के आभूषण और नगदी चोरी गया है। इसकी सूचना राजेश वर्मा की पत्नी नेहा वर्मा ने सिटी कोतवाली थाना पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज कराई है। 

सीसीटीवी में रात तीन बजे घर के सामने से गुजरते दिखे दो युवक

राजेश वर्मा ने पास ही लगे सीसीटीवी की फुटेज जब खंगाली तो रविवार और सोमवार की दरम्यिानी रात करीब 3 बजे दो युवक घर के बाहर से निकलते दिखे। दोनों युवकों की फोटो सीसीटीवी में आई है। यह दोनों युवक घर के आगे कुछ दूर जाने के बाद वापस लौट आए। इन दोनों पर ही राजेश वर्मा और उनके परिवार को चोरी करने का संदेह है। इसकी जानकारी भी सिटी कोतवाली पुलिस को राजेश वर्मा ने दे दी है। 

लाखों का गया सामान और रिपोर्ट में सिर्फ 98 हजार दर्ज

पुलिस जब किसी का आभूषण चोरी होता है तो कम ही राशि दर्ज करती है लेकिन जब खुलासा करना होता है और वाहवाही की बारी आती है तो कई गुना ज्यादा दाम बताया जाता है। इस सूची की रिपोर्ट दर्ज करने में भी ऐसा ही हुआ। पीडि़त परिवार क ेघर से 1 सोने का मंगलसूत्र, 1 सेट सोने की झुमकी, 1 सोने की चैन, 1 सोने का लॉकिट, 1 सोने की अंगूी, 1 सोने की कील,  चांदी का कमरबंद, एक हाथ एक फल, चांदी की पायल (एक सेट छोटी दो सेट बड़ी)  चांदी के 4 नग कंगन इसके अलावा नगदी चोरी हुआ है। इसकी कुल कीमत पुलिस ने एफआईआर में सिर्फ 98 हजार रुपए दर्ज की गई है।