कांग्रेस ने निकाली रैली, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन, 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण लागू करने की मांग

कांग्रेस ने गुरुवार को रैली निकाली। रैली निकाल कर कलेक्ट्रेट पहुंचे और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंप कर कमलनाथ सरकार के समय ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण के अध्यादेश को लागू करने की मांग की है।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

रीवा। गुरुवार को जिला कांग्रेस ने कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली। रैली के दौरान भारी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे। कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट तक पहुंचे। वोट चोर गद्दी छोड़ के नारे भी लगाए। कांग्रेस ने कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली और कलेक्ट्रेट पहुंच कर राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन भी सौंपा। कांग्रेस ने मांग की है कि मप्र की कांग्रेस सरकार ने जो ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण देने का वायदा किया था। 27 फीसदी आरक्षण मप्र में लागू करने का अध्यादेश लाई थी। उसे मप्र में लागू कियाजाए। कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कहा कि कमलनाथ की सरकार ने 14 फीसदी ओबीसी के आरक्षण को बढ़ाकर 27 फीसदी किया था। मामला फिर हाईकोर्ट पहुंच गया। पूर्व की शिवराज सरकार और वर्तमान की डॉ मोहन यादव की सरकार पर कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों ही सरकार की मंशा साफ नहीं है। वह 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण लागू ही नहीं करना चाहते। यही वजह है कि कोर्ट में भाजपा सरकार पेच फंसा रही है। उलझा रही है। कांग्रेस ने राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंप कर कमलनाथ के समय 27 फीसदी के अध्यादेश को लागू करने की मांग की है।