डिहाइड्रेसन से बचें हाईबीपी के मरीज, वर्ना ब्रैनहैमरेज हो जाएगा

गर्मी में भी ब्रेन हैमरेज का खतरा बढ़ जाता है। गर्मी में मौसम में डिहाइडे्रशन के कारण रक्त गाढ़ा हो जाता है। जिससे ब्रेन हैमरेज के चांसेज बढ़ जाते हैं। वर्तमान समय में भी ब्रेन हैमरेज के मामले अस्पताल में ज्यादा पहुंच रहे हैं। इसके अलावा हाई बीपी से पीडि़त मरीजों में भी इसका खतरा बना रहता है। हाईबीपी के मरीज जो धूप में ज्यादा समय तक रहते हैं। उनमें ब्रेनहैमरेज के चांसेज बढ़ जाते हैं। ज्यादा समय तक गर्मी में काम करने वाले और बीपी की शिकायत वाले मरीजों में भी इस बीमारी से खतरा बढ़ गया है।

डिहाइड्रेसन से बचें हाईबीपी के मरीज, वर्ना ब्रैनहैमरेज हो जाएगा
Dr ranjeet jha

यह सावधानियां जरूर बरतें
ब्रेन हैमरेज से बचने के लिए मरीजों को चाहिए कि डिहाइड्रेशन की स्थिति न बनने दे। ज्यादा से ज्यादा पानी का सेवन करें। इसके अलावा यदि कोई धूप और गर्मी में ही काम करता है और उसके लिए काम करना भी मजबूरी हैं तो वह भी पानी का बराबर सेवन करे। पानी की कमी शरीर में आने न दे। रुक रुक कर पर्याप्त पानी का सेवन करने से ब्रेन हैमरेज के खतरे को रोका जा सकता है।
ब्रेन हैमरेज हो तो यह तुरंत करें
यदि किसी को ब्रेन हैमरेज होता है तो बिना देरी किए तुरंत अस्पताल पहुंचे। जितनी जल्दी चिकित्सकीय सुविधा मिलेगी। उतनी जल्दी मरीज के रिकवर होने के चांस भी बढ़ जाएंगे। इलाज में देरी बीमारी को और जटिल बना देती है। मरीज के रिकवर होने में दिक्कतें आती हैं।
------------
डॉ रंजीत झा
न्यूरो सर्जन, सुपर स्पेशलिटी अस्पताल रीवा