आज फिर मौसम हुआ बेइमान, सुबह से हो रही झमाझम, मौसम विभाग ने इनजिलों में भारी बारिश की दी चेतावनी

मौसम विभाग ने मप्र के 9जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसका असर हालांकि सुबह से ही नजर आने लगा है। रुक रुक कर बारिश का दौर जारी है।

आज फिर मौसम हुआ बेइमान, सुबह से हो रही झमाझम, मौसम विभाग ने इनजिलों में भारी बारिश की दी चेतावनी
file photo

भोपाल। लंबे अंतराल के बाद फिर से रीवा में में फिर झमाझम बारिश का दौर शुरू हुआ है। पिछले बार मौसम ने इस कदर कहर बरपाया था कि एक दिन की ही बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए थे। सड़कों और मोहल्लों में नाव चलानी पड़ी थी। कुछ दिन ही राहत के बाद शनिवार की सुबह से ही मानसून सक्रिय हुआ है। लगातार बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 9 जिलों को अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। 

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, शहडोल, डिंडौरी, बालाघाट और पन्ना जिला में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, मुरैना, भिंड जिले में तेज हवाओं के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है। प्रदेश के अन्य जिलों के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना जताई गई है। 

औसत से आधी ही हुई है बारिश, सर्वाधिक गुढ़ में हुई

दो बार रीवा को डुबाने के बाद भी अभी रीवा में बारिश का आंकड़ा औसत बारिश के आधे तक ही पहुंच पाया है। रीवा जिला में 1 जून से 8 अगस्त तक 493.8 मिमी ही बारिश रिकार्ड हुई है। इसमें भी सबसे अधिक गुढ़ में 718 मिमी बारिश हुई। हुजूर में 648.7 मिमी, मनगवंा में 518 मिमी, सेमरिया में 507 मिमी, रायपुर कर्चुलियान में 476 मिमी बारिश दर्ज की गई है। रीवा जिला में सबसे कम बारिश त्योंथर और जवा में हुई है। त्योंथर में 294 मिमी और जवा में 287 मिमी बारिश हुई है।