हुजूर तहसील नई जगह पर होगा शिफ्ट, भवन तैयार, कलेक्टर ने किया निरीक्षण, सीएम करेंगे शुभारंभ, जानिए कहां बना है नया तहसील भवन
6 करोड़ की लागत से बन रहा नया तहसील भवन अब बन कर तैयार हो गया है। सिर्फ फर्नीचर का काम शेष है। इस भवन का इसी महीने शुभारंभ होना है। सीएम इस नए भवन का शुभारंभ करेंगे। इसके पहले तैयारियों का जायजा लेने बुधवार को कलेक्टर रीवा नए भवन पहुंची। उन्होंने जरूरी इंतजाम करने के निर्देश दिए। साथ ही 20 जुलाई तक सभी अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए भी निर्देशित किया है।

6 करोड़ की लागत से बन कर तैयार हुआ नया तहसील भवन
इसी महीने सीएम आएंगे रीवा, नए तहसील भवन का लोकार्पण उन्हीं के हाथों होगा
रीवा। यह नया भवन कॉलेज चौराहा के पास बीएसएनएल आफिस के ठीक बगल में बन कर तैयार हुआ है। इस भवन के निर्माण में करीब 6 करोड़ की राशि खर्च की गई है। भवन अब बन कर तैयार हो चुका है। इसी महीने सीएम के हाथों लोकार्पण भी हो जाएगा। इसके बाद लोगों को कलेक्ट्रेट नहीं जाना पड़ेगा। कॉलेज चौराहा में ही एसडीएम और तहसील कार्यालय के सारे काम हो जाएंगे। तहसीलदार, नायब तहसीलार और एसडीएम इसी नए भवन में बैठेंगे। यहीं प्रकरणो की भी सुनवाई होगी।
पांच संभागीय मुख्यालयों में बनना था हाईटेक तहसील भवन उसमें रीवा का भी था नाम
मिली जानकारी के अनुसार शासन ने प्रदेश के 5 संभागीय मुख्यालयों के लिए हाईटेक तहसील भवन बनाने की योजना लेकर आई थी। इस योजना के दायरे में रीवा संभाग भी था। इसी योजना के तहत रीवा को बजट स्वीकृत हुआ था। नए और हाईटेक तहसील भवन की रूप रेखा इस नए योजना के तहत तैयार की गई थी। योजना का फायदा उठाने के लिए प्रशासन ने सारे मापदंडों को पूरा किया। सबसे बड़ी समस्या कलेक्ट्रेट के पास ही जमीन तलाशनी थी। इस योजना और नए भवन के लिए जमीन का क्षेत्र भी तय था। कम से कम 36 हजार वर्गफीट जमीन अनिवार्य थी। इस दायरे में सिर्फ कॉलेज चौराहा के पास बीएसएसएन के बलग की जमीन ही फिट बैठ रही थी। यहां पर आवास बना हुआ था। पीछे की तरफ पटवारी कार्यालय बने थे। इन सभी को जमींदोज किए जाने के बाद निर्माण कार्य शुरू किया गया। इस भवन के निर्माण की जिम्मेदारी पीआईयू के पास है। अब यह भवन बन कर तैयार है। सिर्फ फिनिशिंग और फर्नीचर का काम शेष रह गया है।
हाईटेक भवन बनाने की थी योजना
शासन की मंशा के अनुसार यह योजना नए और हाईटेक तहसील भवन बनाने की थी। इसी के तहत यह योजना लाई गई। नए भवन बनने के साथ ही संभव है कि यहां सारे काम कम्प्यूटरीकृत होंगे। पूरे परिसर को वाईफाई से लैस किया जाएगा। इसके अलावा भी कई बदलाव देखने को मिलेंगे। यहां आधुनिक रिकार्ड रूम आदि भी बनाया जाएगा।
कलेक्टर ने किया निरीक्षण, सभी कक्षाओं में फर्नीचर लगाने, पौधरोपण के दिए निर्देश
कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने कालेज चौराहे के समीप बनाए गए हुजूर तहसील के नवनिर्मित भवन का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का इसी माह रीवा का दौरा प्रस्तावित है। प्रस्तावित दौरे में मुख्यमंत्री नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करेंगे। भवन के लोकार्पण की सभी तैयारियाँ 20 जुलाई तक पूरी करने को कहा गया है। भवन की साफ सफाई, परिसर में पेवर लगाने, पार्किंग एरिया के विकास तथा भवन के पीछे रिक्त भूमि पर वृक्षारोपण की तैयारी के लिए निर्देशित किया गया। कार्यालय के सभी कक्ष व्यवस्थित कराकर फर्नीचर लगाने और भवन के प्रवेश द्वार में राजस्व विभाग की प्रमुख योजनाओं और जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदर्शित कराने के निर्देश कलेक्टर ने दिए हैं। कार्यालय के लिए आवश्यक फर्नीचर की तत्काल व्यवस्था सुनिश्चित करें। नए भवन में उपलब्ध स्थान का समुचित उपयोग करते हुए तहसील कार्यालय को व्यवस्थित रूप से स्थापित करें। अधिकारियों और कर्मचारियों के बैठने की व्यवस्था के साथ.साथ आमजन के लिए उपलब्ध सुविधाओं और अभिलेखों को व्यवस्थित रखने के लिए भी समुचित प्रबंध करने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के समय एसडीएम हुजूर वैशाली जैन, तहसीलदार शिवशंकर शुक्ला, कार्यपालन यंत्री पीआईयू तथा निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।