खाद संकट के बीच बड़ा फैसला: प्राइवेट दुकानदारों की खाद पर प्रशासन ने बैठाया पहरा, अधिकारी बिकवाएंगे खाद

खाद के लिए हाहाकार मचा हुआ है। अन्नदाता परेशान हैं और वहीं प्राइवेट दुकानदार गोदामों में माल दबाए बैठे हैं। महंगे दामों में खाद बेच रहे हैं। गरीब किसान परेशान हैं। इस समस्या से निपटने के लिए कलेक्टर ने बड़ा फैसला लिया है। सभी प्राइवेट दुकानों में प्रशासनिक अधिकारी तैनात कर दिए गए हैं। अधिकारियों की मौजूदगी में उचित दर पर ही किसानों को अब खाद बेची जाएगी।

खाद संकट के बीच बड़ा फैसला: प्राइवेट दुकानदारों की खाद पर प्रशासन ने बैठाया पहरा, अधिकारी बिकवाएंगे खाद
File photo

9 मीट्रिक टन से अधिक खाद प्राइवेट दुकानदारों के गोदामों में है भरा

तीन दिन में सारी खाद बेचनी होगी, वर्ना गिरेगी दुकानादारों पर गाज

रीवा।  कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने समस्त एसडीएम को निर्देश दिए हैं कि जिले में जिन प्राइवेट उर्वकर विक्रेताओं के यहाँ 5 मीट्रिक टन से अधिक खाद उपलब्ध है उनके यहाँ से किसानों को सुविधापूर्वक उचित रेट पर खाद का विक्रय अधिकारियों, कर्मचारियों की उपस्थिति में कराएं तथा आगामी तीन दिन में शत-प्रतिशत खाद का विक्रय सुनिश्चित कराएं।

कलेक्ट्रेट के बाणसागर सभागार से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले में खाद वितरण व्यवस्था की जानकारी लेते हुए कलेक्टर ने कहा कि निजी उर्वरक विक्रताओं के यहाँ 900 मीट्रिक टन उर्वरक की उपलब्धता है। इसका शत-प्रतिशत विक्रय तीन दिवस में हो जाए। उन्होंने एसडीएम को निर्देशित किया कि वितरण की निगरानी के लिए एक केन्द्र में 6अधिकारियों, कर्मचारियों की ड्यूटी लगाएं जो पूरे समय तक उपस्थित रहकर सुविधाजनक ढंग से निर्धारित दर पर किसानों को खाद का वितरण कराएं। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। कलेक्टर ने किसानों से अपेक्षा की कि नजदीकी उपलब्ध विक्रेता के यहाँ से खाद की खरीदी करें। उन्होंने मार्फेड के वितरण केन्द्रों में आगामी तीन दिनों में उपलब्ध होने वाले उर्वरक के विक्रय के लिए समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। वितरण केन्द्रों में छाया, पानी के साथ सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए। इस दौरान एडीएम श्रीमती सपना त्रिपाठी, एसडीएम हुजूर वैशाली जैन सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

इन सभी दुकानदारों ने भर रहा है खाद से गोदाम, अब निकलेगी   

 हुजूर तहसील में रूद्र बीज भण्डार, जय श्रीराम बीज भण्डार, रेवांचल पल्स प्रोड्यूसर कंपनी, न्यू रमागोविंद खाद-बीज भण्डार, त्रिपाठी खाद.बीज भण्डार, शिवानी सीड एजेंसी, विन्ध्या एसोसिएट्स, जय महाकाल कृषि सेवा केन्द्र, संतोष ट्रेडर्स, महामृत्युंजय खाद.बीज भण्डार, शांति खाद.बीज भण्डार, विन्ध्या वनस्पति सीड्स, सेवा उर्वरक केन्द्र तथा श्रीराम कृषि केन्द्र, तहसील जवा के कृषि परामर्श केन्द्र, पुष्पेन्द्र सिंह कुशवाहा, किसान केएसके तथा किसान कृषि सेवा केन्द्र एवं मनगवां तहसील के जितेन्द्र कुमार पटेल, संजय कृषि बीज भण्डार, श्रीराधाश्यामा ट्रेडर्स, किसान कृषि सेवा केन्द्र, तेजभान कुशवाहा, रामगोपाल गुप्ता तथा शंकर बीज भण्डार के यहाँ से अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्थिति में खाद का विक्रय किया जाएगा। इसी प्रकार रायपुर कर्चुलियान अंतर्गत कन्हैया ट्रेडर्स, संचार केएसके, नरेन्द्र सिंह, विष्णु बीज भण्डार व भास्कर बीज भण्डार, सेमरिया अन्तर्गत लक्ष्मी कृषि सेवा केन्द्र, गायत्री ट्रेडर्स, विन्ध्या स्टील सेंटर, अरूण किसान स्टोर, गुप्ता खाद भण्डार, सूर्या खाद-बीज भण्डार, समृद्धि खाद-बीज भण्डार एवं श्रीवास्तव खाद बीज भण्डार, सिरमौर तहसील के किसान कृषि एवं बीज भण्डार, पयासी ट्रेडर्स, कृष्णा ट्रेडर्स राकेश कुमार, हीरा एग्रो, अनित सिंह खाद-बीज भण्डार, सतीश कुमार द्विवेदी, सिंह खाद-बीज भण्डार, अधरजिया बीज भण्डार, प्रिया खाद-बीज भण्डार, कृष्णगोपाल गुप्ता, संदीप कुमार वर्मा एवं अंजनी ब्रदर्स तथा त्योंथर के सत्यम बीज भण्डार से खाद का वितरण अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्थिति में होगा।