डिप्टी सीएम ने जिस स्कूल का कायाकल्प कराया, वहीं में घुसे चोर और कम्प्यूटर कक्ष में कर दिया हाथ साफ, अब तलाश रही पुलिस

चोरों ने शिक्षा के मंदिर को भी नहीं छ ोड़ा। गवर्नमेंट स्कूल क्रमांक 1 में आधी रात को चोर घुसे और कम्प्यूटर कक्ष में रखे मॉनीटर और साउंड बाक्स उठा ले गए। सुबह जब कक्ष का ताला टूटा हुआ भृत्य ने देखा तो इसकी जानकारी स्कूल के शिक्षकों को दी। शिक्षकों ने इसकी जानकारी बिछिया पुलिस को दी। थाना में पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

डिप्टी सीएम ने जिस स्कूल का कायाकल्प कराया, वहीं में घुसे चोर और कम्प्यूटर कक्ष में कर दिया हाथ साफ, अब तलाश रही पुलिस

बिछिया थाना अंतर्गत गवर्नमेंट स्कूल क्रमांक 1 में हुई चोरी

रीवा। आपको बता दें कि चोर अब मंदिरों और स्कूलों को निशाना बना रहे हैं। इन जगहों को चोर चोरी का सबसे आसान केन्द्र मानने लगे हैं। यही वजह है कि आए दिन मंदिर और स्कूलों में चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं। बीती रात भी शहर में डाइट केपास ही संचालित गवर्नमेंट स्कूल क्रमांक में चोरों ने धावा बोल दिया। चोर इतने सातिर थे कि उन्होंनें बाहर गेट का ताला तोड़ लेकिन अंदर कक्ष की सांकल को फैलाकर बिना ताला तोड़े ही अंदर घुस गए। कम्प्यूटर कक्ष में रखे मॉनीटर और साउंड बाक्स पर हाथ साफ कर दिया। सुबह जब भृत्य की नजर कक्ष की तरफ गई तो चोरी की जानकारी हुई। तुरंत इसकी जानकारी प्राचार्य को दी गई। प्राचार्य ने बिछिया पुलिस को जानकारी दी। थाना में पहुंच कर स्कूल प्रबंधन ने चोरी की शिकायत दर्ज करा दी है। पुलिस चोरों की पड़ताल में लगी है। आपको बता दें कि गवर्नमेंट स्कूल क्रमांक 1 को कुछ दिन पहले बाढ़ प्रभावितों के लिए शरण स्थली बनाया गया था। यहीं पर बाढ़ प्रभावितों को रुकवाया गया था। इस दौरान यहां कक्षाएं भी संचालित हो रही थीं। इसी के बाद ही स्कूल की चीजों पर नजर लग गई और रात को स्कूल में घुसे चोरंो ने कप्यूटर कक्ष में ही हाथ साफ कर दिया। अब पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी हुई है।