नीचे धंस गई जमींन, हवा मे लटक गई कार, कार मालिक ने डर कर लगा दी दौड़
रीवा की सड़कों पर चलना खतरे से खाली नहीं है। रीवा की सड़कें नीचे धंस रही हैं। कभी भी राह चलते आप जमीन के नींचे धंस सकते हैं या फिर आपकी कार हवा में लटक सकती है। ऐसा ही नजारा संजय नगर वार्ड नंबर 14 मे देखने को मिली। एक कार मालिक कार से कहीं जा रहे थे। तभी अचानक उनके कार के नीचे से जमीन ही गायब हो गई। कार आगे बढ़ ही नहीं रही थी। जब उन्होंने नीचे देखा तो उनके होश उड़ गए। उनकी कार हवा में थी। एक तरफ के पहिए जमीन पर थे और दूसरी तरफ के हवा में लटक रहे थे। उन्होंने तुरंत कार से भाग कर जान बचाई।

वार्ड क्रमांक 14 में सड़क धंसी, कार हवा में लटकी
रीवा। आपको बता दें कि रीवा में सालों से सीवर लाइन बिछाने का काम चल रहा है। ठेकेदार ने सीवर लाइन डालने के बाद मिट्टी से ही फिलिंग कर दी। अच्छी तरीके से जमीन बैठी नहीं। अब बारिश में वहीं जमीन नीचे धंस रही है। यह समस्या सिर्फ एक जगह की नहीं है। जहां भी सीवर लाइन डाली गई हैं। वहां सभी जगह यही स्थिति बनी हुई है। अब ऐसे में रीवा की सड़कों पर चलने से भी लोग डरने लगे हंै। अब सड़कों पर चलतेचलते कहीं भी आप जमीन के अंदर धंस सकते हैं या फिर आसमान में लटक सकते हैं। वार्ड क्रमांक 14 संजय नगर में पूरा मोहल्ला ही इस घटिया काम से परेशान हैं। लोगों का घरों से निकलना तक मुश्किल हो गया है। सीवर लाइन बिछाने वाले ठेकेदार ने काम ठीक से नहीं किया। इसका परिणाम अब रीवा की जनता भुगत रही हैं। यदि बात नगर निगम की करें तो अधिकारियों से किसी तरह की उम्मीद करना ही बेमानी है। यदि नगर निगम कमिश्नर के पास शिकायत करने गए और उनका मूड खराब हुआ तो लेने के देने भी पड़ जाएंगे। सीधे थाना में एफआईआर हो जाएगी। ऐसे में गनीमत यही है कि घरों से निकलें ही नहीं। यदि निकलना जरूरी भी हुआ तो सोच समझ कर ही निकले। जिन जगहों पर सीवर लाइन नहीं डाली गई हैं कदम वहीं पर मजबूती से ही रखें। वर्ना कभी भी हादसा हो सकता है।
बारिश में भी चल रहा काम, समस्याएं और बढ़ गई
सीवर लाइन का काम बारिश में भी जारी है। इसके कारण समस्याएं और बढ़ गई है। बारिश में सड़क खोदने से लोगों को आने जाने में समस्या का सामना करना पड़ता है। सड़क पर कीचड़ और मिट्टी हो जाती है। इसके कारण वाहन दुर्घटनाग्रस्त भी हो रहे हैं। चिरहुला मंदिर के सामने नेशनल हाइवे को ही सीवर लाइन डालने के लिए खोद डाला गया है। इसके अलावा पाइप लाइन बिछाने का भी काम चल रहा है। इसके कारण भी जगह जगह खोदाई चल रही है। स्टेडियम तिराहा से नीम चौराहा तक पाइप लाइन और सीवर लाइन दोनों बिछाई गई थी। घटिया फिलिंग की गई थी। अब बारिश में इस मार्ग में भी पूरी मिट्टी नीचे धंस गई है। लोग सड़क क्रास नहीं कर पा रहे हैं।