नगर निगम के खजाने पर ध्यान: कम कलेक्शन एक एआरआई को कमिश्नर ने किया निलंबित, दूसरा नहीं आया तो उसे भी नोटिस थमाया
कमिश्नर को फोकस नगर निगम का खजाना भरने और शहर को चमकाने में हैं। राजस्व वसूली में कर्मचारियों की लापरवाही स्वीकार नहीं की जा रही है। राजस्व विभाग की बैठक में कमिश्नर ने एक एआरआई को कम कलेक्शन पर निलंबित करने का आदेश दे दिया। वहीं एक एआरआई बैठक में पहुंचा ही नहीं। उसे नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। सभी राजस्व अधिकारियों को कमिश्नर ने इस साल का टारगेट पूरा करने का अल्टीमेटम जारी किया है। ऐसा नहीं होने पर कार्रवाई की भी चेतावनी दी गई है।

बड़े बकायादारों के खिलाफ हर दिन कार्रवाई के निर्देश दिए गए
जीआईएस में डुप्लीकेट आईडी को डिलीट कर प्रापर्टी आईडी जनरेट करने के निर्देश दिए गए हैं
रीवा। नगर निगम कमिश्नर सौरभ सोनवणे ने शुक्रवार को राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक में जोन क्रमांक 2 में टैक्स की साप्ताहिक वसूली की कमजोर प्रगति पर राजस्व अधिकारियों का फटकार लगाई गई। कमिश्नर ने कहा कि शासकीय भवनों को डिमांड भेजकर सेवा प्रभार जमा कराया जाए। आयुक्त ने सख्त निर्देश दिए गए हैं कि एक सप्ताह के भीतर डिमांड रजिस्टर का कार्य कराया जाए। जीआईएस सर्वे में डाटा विसंगतियो का सभी जोन के प्रभारी निरीक्षण करेंगे और सत्यापन करना सुनिश्चित करेंगे। जीआईएस में फीड होने वाले डाटा और डिलीट होने वाली जानकारी को प्रतिदिवस रिपोर्ट के माध्यम से प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। कमिश्नर ने वसूली पर जोर ज्यादा फोकस करने के निर्देश दिए हैं। समीक्षा में पीओएस मशीन और वसूली की प्रगति कमजोर होने पर भी नाराजगी जताई गई। एआरआई बालेन्द्र सिंह को कार्य में लापरवाही व न्यूनतम प्रगति के कारण निलंबित करने के निर्देश दे दिए गए हैं। वहीं एआरआई रोहित भारत बैठक से ही गायब रहे। उन्हें नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। वार्ड प्रभारी राहुल चुटेले, राजकुमार तिवारी और उपेन्द्र मिश्रा को डुप्लीकेट आईडी डिलीट कराए जाने के लिए नोटिस के निर्देश दिए गए हैं। कमिश्नर ने बैठक में कहा है कि जो भी बड़े व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के बकायादार हैं उनके खिलाफ तालाबंदी की कार्रवाई की जाए। जलकर के बड़े बकायादारों के खिलाफ भी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में उपायुक्त प्रकाश द्विवेदी, एमएस सिद्धीकी, सहायक आयुक्त रामनरेश तिवारी, शीतल भलावी, सहायक यंत्री एसएन द्विवेदी, सहायक राजस्व अधिकारी रावेद्र ङ्क्षसह, नीलेश चतुर्वेदी एवं राजस्व दल मौजूद रहा।