मानसून आया झूम कर लेकिन रीवा में बरसा ही नहीं, पड़ोस में बरस कर चला गया, जानिए कब है झमाझम बारिश के आसार, कैसा रहेगा आज का मौसम
इस बार मानसून समय से पहले आ गया। मौसम विभाग ने रीवा में कई मर्तबा भारी बारिश की चेतावनी दी। आसमान पर बादलों ने उमड़ घुमड़ भी किया लेकिन बिना बरसे ही निकल गए। वही पड़ोसी जिलों में इस कदर मानसून ने कहर बरपाया कि पूरा जिला ही जलमग्न हो गया। शहडोल में बाढ़ आ गई। रीवा से अलग होकर मऊगंज भी पानी पानी हो गया है। वहां भी रीवा की तुलना में ढ़ाई गुना बारिश ज्यादा हुई है। मौसम विभाग ने भी हार नहीं मनी है। फिर से एक बार जोरदार बारिश की चेतावनी दी है। 11 जुलाई यानि शुक्रवार को रीवा जिला कई जिलों मे भारी से भारी बारिश की चेतावनी दी है। अब देखना है कि इस मौसम विभाग का अनुमान रीवा के मामले में कितना सटीक बैठता है।

रीवा जिला में औसतन171.6 मिमी ही दर्ज हुई बारिश, वहीं मैहर में 505 मिमी हो चुकी
रीवा। पिछले 20 दिनों से आसमान पर बादलो ने डेरा जमा रखा है। शुरुआत अच्छी हुई। मौसम विभाग ने भी चेतावनी दे देकर खूब गददग फील कराया। रीवा में आरेंज अलर्ट, बाढ़ की चेतावनी दी गई लेकिन कहीं कुछ नहीं हुआ। जोरदार बारिश को ही रीवा अब तक तरस रहा है। अब मौसम विभाग ने चेतावनी देनी भी बंद कर दी है। किसानों को इस मर्तबा अच्छी बारिश की उम्मीद थी लेकिन उस पर भी मौसम ने पानी फेर दिया। आसमान पर बादलों ने अभी भी डेरा जमाया हुआ है। काले बादलों का सैलाब आता तो है लेकिन थोड़ी देर बरस कर निकल जाता है। अभी भी नदी, नाले और तालाब खाली हैं। जोरदार बारिश की सभी आस लगाए हुए हैं। किसान इसमें सबसे ज्यादा परेशान हैं। किसानों ने थोड़ी सी बारिश में खुश होकर रोपा तैयार कर लिया है। अब यदि बारिश नहीं हुई तो सारी मेहनत बेकार चली जाएगी। बीज पर जो खर्चा हुआ है। वह भी सूल नहीं हो पाएगा।
इन जिलों में आज भारी से भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने मप्र के 21 जिलों में भारी से भारी बारिश की चेतावनी दी है। इसमें रीवा सहित मऊगंज, सतना, पन्ना, मैहर, शहडोल, अनूपपुर, उमरिया, कटनी, डिंडौरी, जबलपुर, मंडला, डिंडौरी, सिवनी, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, बैतूल और नर्मदापुरम शामिल हैं। इसके अलावा 12 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। इन जिलों में श्योपुर, दतिया, शिवपुरी, अशोकनगर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह, सागर, नरसिंहपुर, रायसेन, विदिशा शामिल हैं.
रीवा संभाग में अब तक 311 मिलीमीटर औसत वर्षा हुई
रीवा संभाग में एक जून से अब तक 311 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। संभाग में 10 जुलाई को 19 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। सर्वाधिक 46 मिलीमीटर वर्षा मैहर जिले में दर्ज की गई। संभाग में एक जून से अब तक सर्वाधिक 505 मिलीमीटर वर्षा मऊगंज जिले में दर्ज की गई है। संभाग में इस अवधि में रीवा जिले में 171.6 मिलीमीटरए सतना में 253.6 मिलीमीटरए मैहर में 285 मिलीमीटरए सीधी में 356 मिलीमीटर तथा सिंगरौली जिले में 293.8 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष इसी अवधि में संभाग में 149 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई थी। संभाग की औसत सामान्य वार्षिक वर्षा 1090.3 मिलीमीटर है। संभाग में सिंचाई के प्रमुख स्त्रोत बाणसागर बांध में 10 जुलाई को सुबह 8 बजे तक जल स्तर 338.88 मीटर तक पहुंच गया है। गत वर्ष 10 जुलाई तक इसका जल स्तर 332.31 मीटर पर था।
रीवा में गुढ़ में सबसे अधिक हुई बारिश
जिले में एक जून से अब तक 171.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। इस संबंध में अधीक्षक भू-अभिलेख महेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि अब तक तहसील हुजूर में 192.8 मिलीमीटर, रायपुर कर्चुलियान में 127.5 मिलीमीटर, गुढ़ में 296 मिलीमीटर, सिरमौर में 224.2 मिलीमीटर, त्योंथर में 67 मिलीमीटर, सेमरिया में 175 मिलीमीटर, मनगवां में 160 मिलीमीटर तथा जवा में 130 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज गयी। गतवर्ष इसी अवधि में जिले में 81.5 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गयी थी।