मप्र की सड़क पर दौड़ेगी 7 करोड़ की कार, लंदन से आई, इसका रजिस्ट्रेशन खर्च सुनकर चौंक जाएंगे

मप्र में अमीर और शौकीनों की कमी नहीं है। यहां शौक बड़ी चीज है। लोग अपने शौक पर करोड़ों खर्च करने को तैयार हैं। इंदौर के एक उद्यमी ने 7 करोड़ की कार लंदन से मंगाई है। बेंटले कंपनी की यह बेंटायगा कार है। विशेष आर्डर पर तैयार कर इसे इंदौर भेजा गया है।

मप्र की सड़क पर दौड़ेगी 7 करोड़ की कार, लंदन से आई, इसका रजिस्ट्रेशन खर्च सुनकर चौंक जाएंगे

15 लग्जरी कारें हैं इस उद्यमी के पास
6 करोड़ एक्स शो रूप प्राइज है, 7 करोड़ आनरोड
इंदौर। मप्र की सड़क पर 7 करोड़ की कार दौड़ते हुए नजर आएगी। यह कार इंदौर पहुचंी है। इस कार को इंदौर में रजिस्टर्ड करवाने के लिए सिर्फ टैक्स के रूप में 90 लाख रुपए चुकाए गए हैं। दुनिया की सबसे तेज इस एसयूवी कार में सुरक्षा अऔर सुविधा के हर फीचर मौजूद हैं।  इस कार को लंदन से विशेष आर्ड पर तैयार कर दिल्ली के रास्ते इंदौर पहुंचाया गया है। आरटीओ इंदौर की मानें तो य कार इंदौर के उद्योगपति तपन अग्रवाल की है। कोल कार्पोरेशन प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर यह कार रजिस्टर्ड करवाई गई है। इस कार का नंबर एमपी 09 डीजे 8000 है। टैक्स आदि मिलाकर इस कार की कीमत 7 करोड़ रुपए तक पड़ रही है।
--------
उद्यमी तपन अग्रवाल के पास 15 महंगी कारें
मिली जानकारी के पास उद्योगपति तपन अग्रवाल के पास ऐसी लग्जरी कारों की लाइन लगी हैं। इनके पास 15 लग्जरी कारें हैं। इसमें रोल्स रॉयल, बेंटले, फेरारी, पोर्शे, मेबेक सहित अन्य कार शामिल हैं। ये सभी कारें विदेशों से भारत मंगाई गई हैं। इन सभी कारों का एक जैसा नंबर 8000 ही है।