मैडम थानेदार थोड़ा फिल्मी हैं...थाना में बनाती हैं रील, डीआईजी को आदेश जारी कर रोकना पड़ा
रीवा की पुलिसिंग पहले से ही भगवान भरोसे चल रही थी। अब उस पर पुलिस अधिकारियों को रील बनाने का शौक और घातक हो गया है। एक महिला थानेदार काम कम और रील ज्यादा बनाती है। उनका शोसल मीडिया पूरी तरह से रील से ही भरा है। ड्यूटी मेंं हो या घर पर हर जगह की रील भरी पड़ी है। दरोगा मैडम पूरी तरह से फिल्मी हैं। एक वीडियो थाना में बैठकर मैडम ने बनाई, जो खूब वायरल हो रहा है। यह रील का शौक पुलिस महकमे के लिए सिरदर्द बन गया है। इस सिरदर्द को रोकने के लिए डीआईजी को आदेश जारी करना पड़ गया है।

सगरा थाना प्रभारी की रील ने मचा दिया बवाल, पुलिस की छवि को कर दिया तारतार
रीवा। सगरा थाना में पदस्थ महिला थाना प्रभारी अंकिता मिश्रा के एक वायरल रील ने पूरे पुलिस विभाग की नींद उड़ा दी है। थाना में बैठकर बनाई गई रील ने पुलिस विभाग की छवि को भी धूमिल करने का काम किया है। रील सोशल मीडिया में डाल दी गई। इसके बाद उन पर ऐसे ऐसे कमेंट आए जो किसी भी विभाग के लिए बेहतर नहीं कहा जा सकता। थाना प्रभारी अंकिता मिश्रा जहां भी पदस्थ रहीं, वहां की रील बनाकर सोशल मीडिया में वायरल करती रही। उन्हें रील वाली पुलिस अधिकारी भी कहा जाता है। इस मर्तबा सोशल मीडिया में वायरल रील के कारण उनकी मुश्किलें भी बढ़ गई हैं। उनके सोशल मीडिया में कई तरह के कमेंट आ रहे हैं। इनके रील की चर्चाएं चारों तरफ फैलते ही अधिकारियेंा के भी कान खड़े हो गए हैं। डीआईजी को इस व्यवस्था पर रोक लगाने के लिए सख्त कदम उठाने पड़े। आदेश जारी कर रील पर रोक लगाने का फरमार जारी किया गया है।
कई और भी थानों में बैठे हैं ऐसे ही किरदार
रीवा में पुलिस विभाग में कई और भी किरदार हैं, जिन्हें शायद फिल्मी दुनिया में जाना था। गलती से वह पुलिस विभाग में पहुंच गए। अब विभाग की ही खटिया खड़ी कर रहे हैं। सिर्फ इस मामले मे सगरा थाना प्रभारी ही आगे नहीं है। कई और भी थाना प्रभारी हैं जो रील बनाने का शौक रखे हैं। उनके भी रील समय समय पर सामने आते रहते हैं। वीडियोज भी वायरल होते हैं। कुछ को गाने का शौक है, कुछ को तबला बजाने का शौक है तो कई भजन कीर्तन करते हुए का भी रील बनाकर वायरल करते रहते हैं। हालांकि अब इस सख्ती के बाद इनकी सारी फिल्मी बनने के सपने धरासाई हो जाएंगे।
डीआईजी ने पत्र में कहा अब जो बनाएगा रील वह नपेगा
पुलिस उप महानिरीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने संभाग भर के पुलिस अधीक्षकों के लिए एक आदेश जारी किया है। इस आदेश में स्पष्ट रूप से कहा है कि अत्यधिक पुलिकर्मी वर्दी में अथवा सिविल में अपनी रील बनाकर सोशल मीडिया में वायरल करे हैं। पुलिस जैसे अनुशासित विभाग में रहकर किसी भी पुलिसकर्मी द्वारा ऐसा किया जाना अनुशासन के सर्वथा विपरीत होकर उसकी पद एवं गरिमा के भी प्रतिकूल है। इससे आज जनता के बीच पुलिस की छवि पर भी अत्यधिक प्रतिकूल असर होता है। डीआईजी ने सभी पुलिसकर्मियों को कड़ी हिदायत दी है कि विभागीय कार्यों के अलावा अन्य कोई भी ऐसी पोस्ट सोशल मीडिया पर न डालें जिससे पुलिस विभाग की गरिमा को छति पहुंचे। इसी प्रकार किसी भी स्तर पर के अधिकारी, कर्मचारी स्वंय की कोई रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड न करें। डीआईजी ने निर्देशित किया है इस आदेश सभी थाना प्रभारी रोलकाल में इस आदेश को सभी को पढ़कर सुनाए और पालन कराएं।