ठेकेदार ने ऐसी बना दी नाली कि अब टापू बन गया है मोहल्ला, बारिश का भर गया पानी, निकासी ही नहीं

रीवा में विकास और विकास कार्यों का कोई सिर पैर नहीं है। नगर निगम से लेकर पीडब्लूडी के अधिकारियों को सिर्फ कमीशन चाहिए फिर काम कैसा भी हो उनकी नजर में सब ओके हैं। ऐसा ही एक मामला वार्ड क्रमांक 8 का भी सामने आया। सड़क ठेकेदार ने ऐसी ऊंची नाली बना दी कि मोहल्ला टापू बन गया है। पूरा मोहल्ला जलमग्न हो गया है। पानी निकासी के कोई इंतजाम ही नहीं है। सभी लोग घरों में कैद होकर रह गए हैं। नगर निगम से भी मदद नहीं मिल रही है।

ठेकेदार ने ऐसी बना दी नाली कि अब टापू बन गया है मोहल्ला, बारिश का भर गया पानी, निकासी ही नहीं

वार्ड क्रमांक 8 के चेलवा टोला का हाल, वार्ड  पार्षद के घर के पीछे भरा पानी

लोगों ने पार्षद से मांगी मदद लेकिन नहीं मिली, लोगों में बढ़ रहा गुस्सा

रीवा। आपको बता दें कि रीवा में करोड़ों, अरबो रुपए के विकास कर हर साल होते हैं। रीवा में सड़कों का जाल बिछाया गया गया। इसमें से एक सड़क नीम चौराहा बोदाबाग से होकर करहिया मार्ग तक की भी सड़क शामिल है। इस सड़क को पीडब्लूडी ने बनवाया था। पीडब्लूडी के तत्कालीन प्रभारी कार्यपालन अभियंता केके गर्ग की अदूरदर्शिता और ठेकेदार की मिली भगत ने अब लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। दरअसल सड़क के किनारे नाला का भी निर्माण ठेकेदार को ही करना था। ठेकेदार ने नाला तो बनाया लेकिन अब वही नाला लोगों की परेशानी का सबब बन गया है। वार्ड क्रमांक 8 के पार्षद के घर के पास से टर्निंग तक नाला को ऐसा बनाया गया है कि उसमें मोहल्ले और सड़क का पानी जा ही नहीं सकता लेकिन रोकने का काम जरूर करता है। यहां सड़क भी टर्निंग में नाला की तरफ ही दबी हुई है। नाला भी ऊंचा बना दिया गया है। इसी ऊंचाई ने तबाही मचा दी है। सड़क पर घुटनों तक मोड़ में पानी भी भरता है और मोहल्ले का पानी भी निकलने नहीं देता। इस नाला की ऊंचाई ने पूरे मोहल्ले को ही घेर कर टापू के रूप मे तब्दील कर दिया है। पानी निकासी का कोई रास्ता ही नहीं रह गया है। यही वजह है कि शुक्रवार को हुई बारिश से पूरा मोहल्ला जलमग्न हो गया है। पानी निकासी की जगह ही नहीं है। खाली प्लाट और सड़कों पर घुटने तक पानी भरा है। लोग इसके कारण घरों में ही कैद हो गए हैं। वार्ड पार्षद 8 से लोगों ने सुबह ही मदद मांगी थी लेकिन कोई मदद नहीं मिल पाई। वार्ड क्रमांक 8 की पार्षद कांग्रेस से ही हैं। कांग्रेस की नगर सरकार भी है लेकिन उन्हें तवज्जों ही नहीं मिलती। अब तक जेसीबी ही नहीं मिली। ऐसे में अब लोग कहने लगे हैं जो पार्षद अपने मोहल्ले की समस्या का निराकरण नहीं कर सकता, वह वार्ड में औरों को क्या राहत पहुंचाएगा।