कॉलेजोंं में प्रवेश चाहने वाले छात्रों के लिए जरूरी खबर, आज से शुरू हो रही है प्रवेश प्रक्रिया

12 वीं पास छात्रों के लिए कॉलेजों में प्रवेश की प्रक्रिया आज से शुरू हो र ही है। उच्च शिक्षा विभाग ने कॉलेजों में प्रवेश के लिए समय सारिणी तय कर दी है। पहले चरण मेंं प्रवेश की शुरुआत 1 मई से शुरू की जा रही है। सरकारी और गैर सरकारी कॉलेजों में स्नातक कक्षाओं में प्रवेश के लिए आनलाइन आवेदन 20 मई तक लिए जाएंगे। वहीं आवेदन के साथ सत्यापन भी शुरू कर दिया जाएगा। 25 मई को पहली लिस्ट जारी की जाएगी।

कॉलेजोंं में प्रवेश चाहने वाले छात्रों के लिए जरूरी खबर, आज से शुरू हो रही है प्रवेश प्रक्रिया
File photo

25 मई को जारी होगी पहली मेरिट सूची
फिर 3 जून तक फीस जमा कर लेना होगा प्रवेश
पीजी में प्रवेश के लिए आवेदन 2 मई से शुरू होगा
रीवा। स्नातक कक्षा में प्रवेश के लिए 1 मई से ऑनलाइन आवेदन किये जा सकेंगे। ऑनलाइन पंजीयन आवेदन की अंतिम तिथि 20 मई निर्धारित की गई है। ऑनलाइन आवेदन करने वाले छात्रों के दस्तावेजों का सत्यापन 2 से 21 मई के बीच होगा। तत्पश्चात उच्च शिक्षा विभाग द्वारा 25 मई को मेरिट के आधार पर सीट आवंटन जारी किया जायेगा। आवंटित महाविद्यालय में छात्रों को 25 मई से 3 जून के बीच शुल्क जमा कर प्रवेश सुनिश्चित करना होगा। इसी अवधि में छात्र अपग्रेडेशन का विकल्प भी चयनित कर सकेंगे। ऐसे छात्र जो आवंटित महाविद्यालय से संतुष्ट नहीं हैं, वह अपग्रेडेशन के विकल्प का चयन करते हुए आवंटित महाविद्यालय में प्रवेश ले सकते हंै। फिर 3 से 6 जून के बीच जो महाविद्यालय छात्र चाहते हैं, उस महाविद्यालय में मेरिट के आधार पर और सीट रिक्त होने पर छात्रों को प्रवेश दिया जा सकता है। अपग्रेड महाविद्यालय में सीट मिलने पर छात्रों को 10 जून तक प्रवेश पुख्ता करना होगा।
----------
दूसरा चरण 27 से होगा शुरु
प्रथम चरण में प्रवेश सुनिश्चित होने के साथ ही विभाग द्वारा स्नातक कक्षाओं में प्रवेश का दूसरा चरण शुरु कर दिया जायेगा। छात्र 27 मई से प्रवेश के दूसरे चरण में भाग ले सकेंगे। दूसरे चरण के तहत 27 मई से 13 जून तक ऑनलाइन पंजीयन आवेदन हो सकेंगे। दस्तावेजों का सत्यापन 28 मई से 14 जून तक होगा। दूसरे चरण का सीट आवंटन 19 जून को जारी होगा। आवंटित महाविद्यालय में छात्रों को 19 से 27 जून तक ऑनलाइन शुल्क जमा कर प्रवेश तय करना होगा।
---------
पीजी कक्षाओं में प्रवेश आवेदन कल से
इसी तरह, महाविद्यालयों की स्नातकोत्तर कक्षाओं में 2 मई से प्रवेश प्रक्रिया आरम्भ होगी। स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश लेने छात्र 2 से 21 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। दस्तावेजों का सत्यापन 3 से 24 मई तक किया जा सकेगा। तत्पश्चात विभाग द्वारा 29 मई को प्रथम चरण का सीट आवंटन ऑनलाइन जारी किया जायेगा। आवंटित महाविद्यालय में छात्रों को 29 मई से 5 जून तक ऑनलाइन शुल्क जमा कर प्रवेश तय करना होगा। स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश का द्वितीय चरण 28 मई से आरम्भ होगा।
-------------
छात्रों को मिलेगा अपग्रेडेशन का विकल्प
बता दें कि पिछले सप्ताह ही विभाग ने इन कक्षाओं में प्रवेश की मार्गदर्शिका जारी की है। सत्र 2024-25 में प्रवेश देने संबंधी मार्गदर्शिका (गाइडलाइन) में विभाग ने उल्लेखित किया है कि स्नातक व स्नातकोत्तर कक्षा में प्रवेश के पहले चरण से अपग्रेडेशन प्रक्रिया लागू होगी। अर्थात् पहले चरण में जो महाविद्यालय छात्र को आवंटित होगा, यदि वह उसमें प्रवेश नहीं लेना चाहता और ऑनलाइन शुल्क जमा कर दिया गया है तो छात्रों को ऑनलाइन ही अपग्रेडेशन विकल्प को चयनित करना होगा। अपग्रेडेशन विकल्प चयनित होने पर अगले चरण में छात्र का प्रवेश उस महाविद्यालय में हो सकता है, जिसका नाम उसने च्वाइस फिलिंग में सबसे पहले दर्ज किया था। हालाकि अपग्रेडेशन के तहत पसंदीदा महविद्यालय में भी छात्र को प्रवेश मेरिट के आधार पर ही दिया जायेगा। यह अपग्रेडेशन विकल्प प्रवेश के प्रत्येक चरण, सीएलसी में भी छात्र को मिलता रहेगा।
------------
ई-प्रवेश पोर्टल के जरिये चलेगी प्रक्रिया
गौरतलब है कि रीवा जिले में 16 सरकारी महाविद्यालय है, जबकि 29 के लगभग निजी महाविद्यालय हैं। इन महाविद्यालयों के स्नातक बीए, बीएससी, बीकॉम व स्नातकोत्तर एमए, एमएससी, एमकॉम सहित अन्य पाठ्यक्रमों में एक साथ ऑनलाइन प्रवेश दिए जाते हैं। यह प्रक्रिया उच्च शिक्षा विभाग के ई-प्रवेश पोर्टल के जरिये चलती है।
------------
मोबाइल पर मिलेगी त्रुटिपूर्ण आवेदन की सूचना
मार्गदर्शिका में स्पष्ट किया गया है कि जिन छात्रों के ऑनलाइन आवेदन या दस्तावेज अपलोड में कोई त्रुटि है, उनके आवेदनों का सत्यापन नहीं होगा। ऐसे आवेदनकर्ता छात्रों को मोबाइल पर सूचना देने की जिम्मेदारी संबंधित महाविद्यालय की होगी। संंबंधित छात्रों को एमपी ऑनलाइन के संदेश से भी जानकारी दी जायेगी। इसके अलावा, छात्र ई-प्रवेश पोर्टल पर ऑनलाइन भी अपने आवेदन का स्टेटस जांचते रहें, ताकि उन्हें आवेदन त्रुटि से संबंधित जानकारी शीघ्र मिल सके और उसमें आवश्यक सुधार कर सकें।
------------
पहले चरण की प्रवेश प्रक्रिया
पंजीयन आवेदन -         1 से 20 मई तक
दस्तावेज सत्यापन-        2 से 21 मई तक
सीट आवंटन जारी होना-  25 मई
शुल्क जमा की तिथि-     25 मई से 3 जून तक