दिव्यांग छात्राओं के बीच भाई बन कर पहुंचे यह अधिकारी, माथे पर तिलक लगवाया और बंधवाई राखियां
सोमवार को भाई बहन के प्यार का पर्व रक्षाबंधन देशभर में मनाया गया। भाईयों ने बहनों से परिवार के बीच राखियां बंधवाईं। इस दिन दिव्यांग छात्राओं के पास राखी बांधने के लिए किसी भाई के हाथ नहीं थे तो डीईओ ने ही इस कमी को पूरा कर दिया। जिला शिक्षा अधिकारी दिव्यांग छात्रावास पहुंचे और दिव्यांग छात्रों के बीच रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया। दिव्यांग छात्राओं ने डीईओ को राखियां बांधी। इस दौरान दिव्यांग छात्राओं के चेहरे पर अलग ही मुस्कान और खुशी नजर आ रही थी।
जिला शिक्षा अधिकारी दिव्यांग छात्राओं के बीच मनाया रक्षाबंधन का त्यौहार
रीवा। जिला शिक्षा अधिकारी का पद जब से सुदामालाल गुप्ता ने संभाला है ना सिर्फ प्रशासनिक कार्यों को बखूबी समय पर पूरा कर रहे हैं। बल्कि सामाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। यही कारण है कि वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ शिक्षकों के बीच उन्होंने अपनी अल्प समय में एक अलग पहचान बना रखी है। सोमवार को भाई एवं बहन के पवित्र रिश्ते का त्यौहार रक्षाबंधन देश भर में मनाया गया। इस दौरान उन्होंने दिव्यांग छात्राओं के बीच रक्षाबंधन का त्यौहार मनाने का निर्णय लिया। दिव्यांग छात्रावास में रहने वाली छात्राओं घर, परिवार छोड़कर रह रही है। इनके पास राखी बंधवाने कोई नहीं पहुंचा तो जिला शिक्षा अधिकारी सुदामा लाल गुप्ता खुद ही पहुंच गए। गुप्ता ने शिक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी का दायित्व निभाते हुए संवेदनशील भावनाओं के साथ कार्यालय के कुछ कर्मचारियों को लेकर घोघर स्थित सीडब्लूएसएन कन्या छात्रावास पहुंचे। छात्राओं को जैसे ही जानकारी मिली कि रीवा जिला शिक्षा अधिकारी सुदामालाल गुप्ता उनके भाई बनकर राखी बंधवाने के लिए उपस्थित हुए हैं उनके खुशी का ठिकाना नहीं रहा। दिव्यांग छात्राओं ने स्वागत गीत गाकर सबसे पहले उनका स्वागत किया। उपस्थित सभी सदस्यों को टीका लगाया एवं आरती उतार कर उनकी कलाई में राखी बांधी। जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी छात्राओं को भाई का फर्ज निभाते हुए उपहार भी दिया। इस दौरान डीईओ के साथ योजना अधिकारी अखिलेश मिश्रा, विधि अधिकारी डॉ रामकृष्ण तिवारी, प्राचार्य देवराज सिंह, शिक्षक संजय द्विवेदी, अफगन खान, शिवेश श्रीवास्तव एवं सामाजिक कार्यकर्ता कुण्डलेश उर्मलिया के साथ डीपीसी कार्यालय में पदस्थ एपीसी दिव्या झा उपस्थित रहीं।