रीवा पोस्ट आफिस में बंद होने जा रही 171 वर्ष पुरानी डाक सेवा

पुराने जमाने से चली आ रही डाक विभाग ने एक सेवा को बंद करने का निर्णय लिया है। यह डाक सेवा 171 वर्ष पुरानी थी। ब्रिटिश काल से चली आ रही थी। अब यह बंद हो जाएगी। 1 सितंबर से यह पुरानी यादें बन कर रह जाएगी।

रीवा पोस्ट आफिस में बंद होने जा रही 171 वर्ष पुरानी डाक सेवा

1 सितंबर से बंद हो रही डाकघरों में रजिस्टर्ड डाक सेवा

रीवा। पोस्ट आफिस प्रदेशभर में रजिस्टर्ड डाक सेवा को बंद करने जा रही है। इस सेवा का सबसे ज्यादा उपयोग सरकारी कार्यों में होता था। रजिस्टर्ड डाक का कोर्ट, सेना की यूनिटों, रेलवे जोन, पुलिस विभाग, बिजली कंपनियों के अलावा नगर निगम सहित अन्य सरकारी कार्यालयों में किया जाता था। अब वह सेवा बंद की जा रही है। इसकी जगह अब स्पीड पोस्ट लेगी। 1 सितंबर से इसे स्पीड पोस्ट सेवा में मर्ज कर दिया जाएगा। रीवा में भी रजिस्टर्ड डाक सेवा चल रही थी। इसे भी बंद किया जाएगा। स्पीड पोस्ट में इसके मर्जर से लोगों को ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी। 

दफ्तरों में सुनने को मिलता था रजिस्टर्ड डाक से भेज देना

ज्यादातर दफ्तरों और कागजों में सुनने और पढऩे को मिलता था कि पत्राचार या कोई भी दस्तावेज रजिस्टर्ड डाक से ही भेजें। अब यह सुनाई नहीं देगा। वर्ष 1854 में शुरू हुई रजिस्र्ट डाक सेवा को बंद किया जा रहा है। रजिस्टर्ड डाक में कोई भी दस्तावेज या अन्य सामान भेजने पर विश्वसनीयता बनी हुई थी। डिलिवरी होने का सत्यापन रहता था। जिसके नाम से डाक पहुचंी है, वही उसे रिसीव कर सकता था। इसके बकायदा साइल लिए जाते थे। अब इसकी जगह स्पीड पोस्ट ले लेगी। स्पीड पोस्ट से आने वाली डाक का पता ही नहीं चलता।