एनएबीएच की टीम पहुंच रीवा, सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का देखा कोना कोना

शुक्रवार को एनएबीएच की तीन सदस्यीय टीम ने सुपर स्पेशलिटी अस्पताल पहुंच कर निरीक्षण किया। एनएबीएच की गाइड लाइन के हिसाब से अस्पताल की व्यस्थाएं फिट हैं कि नहीं। इसका बारीकी से निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण की रिपोर्ट के आधार पर ही सुपर स्पेशलिटी का तमगा बरकरार रहेगा।

एनएबीएच की टीम पहुंच रीवा, सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का देखा कोना कोना

तीन साल पहले हुआ था निरीक्षण, तब एनएनबीएच सॢटफाइड अस्पताल बना था सुपर

रीवा। शुक्रवार को टीम के आने के पहले पूरा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ही चकाचक नजर आया। डाक्टर से लेकर स्टाफ तक अप टू डेट रहे। सरा काम क्रमबद्ध तरीके से और विधिवत चलता नजर आया। इसके पीदे वजह एनएबीएच की टीम का निरीक्षण था। एनएबीएच की टीम शुक्रवार को अस्पताल का निरीक्षण करने रीवा पहुंची। इसमें तीन सदस्य शामिल रहे। दो पुरुष और एक महिला सदस्य शामिल रहे। टीम के सदस्यों ने निरीक्षण की शुरुआत सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के पांचवे तल से शुरू किया। सबसे पहले उन्होंने किडनी ट्रांसप्लांट यूनिट का अवलोकन किया। इसके बाद चौथी मंजिल में संचालित सीवीटीएस आईसीयू, कार्डियोलॉजी विभाग के आईसीयू और वार्ड का निरीक्षण किया। इसके बाद यूरोलॉजी और न्यूरोलॉजी विभाग पहुंची। फिर पैथालॉजी और नेफ्रोलॉजी विभाग में पहुंच कर निरीक्षण की। मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं और इलाज आदि का अवलोकन किया। स्टाफ और डॉक्टरों की उपलब्धता की तरफ भी ध्यान दिया गया। फिर नीचे पहुंच कर ओपीडी, पर्ची काउंटर, एक्सरे, सोनोग्राफी, सीटी स्केन सेंटर आदि का निरीक्षण किया। टीम के सदस्यों ने इसके बाद आक्सीजन प्लांट का भी अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान उनकी नजर उन सभी व्यवस्थाओं और सुविधाओं पर थी जो मरीजों केा उनके मापदंड में मिलने चाहिए थे। बाहर निकलने पर टीम के एक सदस्य को स्ट्रेचर पर एक मरीज मिल गया। इतना ही नहीं स्ट्रेचर को भी उसके परिजन ही धक्का लगा रहे थे। टीम की महिला सदस्य ने मरीज और उनके परिजनों से पूछताछ भी की। इसके बाद जांच के लिए आगे बढ़ गई। निरीक्षण फिलहाल पूरे दिन चलेगा। शनिवार को भी टीम निरीक्षण करेगी। इसके बाद रिपोर्ट बनाकर हेडआफिस भेजी जाएगी। इसके बाद टीम वापस लौट जाएगी। इस रिपोर्ट के आधार पर ही सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के एनएबीएच मान्यता टिकी हुई है। यदि जांच में सब कुछ ओके हुआ तभी रीवा सुपर का नंबर लगेगा। 

क्या है एनएबीएच

एनएबीएच का पूरा नाम नेशनल एक्रेडिटेशन बोर्ड ऑफ हास्पिटल है। यह एक क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया का ही बोर्ड है। इसका मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य सेवा संगठनों के लिए मान्यता जारी करना है। एनएबीएच अस्पवताल ओर स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं को गण्ुावत्ता एवं सुरक्षा मानकों के आधार पर मान्यता प्रदान की जाती है। इसकी की जांच की जा रही है।