रीवा का नाम रोशन करने पर डिप्टी सीएम ने दी नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को सौगात, झूम उठे
सफाई कर्मचारी डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला का स्वागत और बधाई देने उनके बंगला पहुंचे थे। सफाई कर्मचारी उनके सामने कुछ मांगे रखना चाहते थे। इसके पहले ही डिप्टी सीएम ने सफाई कर्मचारियों को तोहफा दे दिया। उन्हें स्वच्छता सर्वेक्षण में 5 स्टार रेटिंग मिलने पर इनाम में 1250 देने की घोषणा कर दी। यह सुनकर सभी सफाई कर्मचारी झूम उठे। जमकर डिप्टी सीएम के नाम के नारे लगाए गए।

अमहिया में हुआ डिप्टी सीएम का स्वागत, ढोल नगाड़े बजाए गए
रीवा। स्वच्छता सर्वेक्षण में रीवा ने इस बार 5 स्टार रेटिंग हासिल की है। इसके साथ ही देशभर में 50 हजार से 3 लाख की आबादी वाले स्वच्छ शहरों की श्रेणी में भी रीवा पांचवे स्थान पर रहा। इस उपलब्धि पर भारतीय सफाई मजदूर संघ ने शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला के निवास पर पहुंच कर मुलाकात। उन्हें बधाई दी और मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया। ढोल नगाड़े बजाए गए। डिप्टी सीएम के आवास पर ही सफाई कर्मचारियों ने डिप्टी सीएफ का फूल माला से स्वागत किया। डिप्टी सीएम ने भी सफाई कर्मचारियों को इस उपलब्धि की बधाई दी। साथ ही उन्हें खुशखबरी भी सुनाई। इस उपलब्धि के लिए डिप्टी सीएम ने सभी सफाई कर्मचारियों को विधायक स्वेच्छानुदान से 1250 रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह राशि सीधे सभी कर्मचारियों के खाते में पहुंचेगी। साथ ही डिप्टी सीएम ने साप्ताहिक मस्टर को रेग्युलर मस्टर में किए जाने, दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को नियमित करने का भी आश्वासन दिया। स्वागत कार्यक्रम के दौरान सफाई मजदूर संघ के पदाधिकारियों में प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश सिगोते, जिला अध्यक्ष अरविंद सिगोते, नगर िनगम अध्यक्ष सीताराम चमकेल, संरक्षक कबीर, साधूराम सिगोते, हरिशंकर समुद्रे बिक्रम पांसा , विनोद बैरिहा, उमेश नाहर संजय नाहर आािद मौजूद रहे।