चोरहटा थाना कांड अभी खतम नहीं हुआ है...बीजेपी पीडि़त के पक्ष में पहुंची एसपी कार्यालय
चोरहटा थाना में हुआ कांड अभी थमता नजर नहीं आ रहा है। अब दोनों पक्षों ने ज्ञापन ज्ञापन का खेल शुरू कर दिया है। भाजपा पीडि़त अभिषेक तिवारी के साथ खड़ी हो गई है तो कांग्रेस मारपीट के आरोप में फंसे सेमरिया विधायक के समर्थन में आ गई है। भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने पीडि़त के पिता के साथ एसपी कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन सौंपा है। सेमरिया विधायक पर अपहरण और लूट की धाराएं बढ़ाने की मांग की है।

पहले कांग्रेस ने सेमरिया विधायक के पक्ष में सौंपा था ज्ञापन
अब भाजपा भी पीडि़त युवक के पक्ष में पिता के साथ सौंपा ज्ञापन
रीवा। आपको बता दें कि सेमरिया विधायक के फार्म हाउस में कर्मचारी की पिटाई के बाद चोरहटा थाना में जमकर बवाल मचा था। इस हंगामे ने देशभर में सुर्खियां बटोरने वाला विवाद खत्म नहीं हुआ है। अब यह राजनीतिक रंग ले चुका है।
पुलिस ने हंगामा के बाद सेमरिया विधायक अभय मिश्रा पर मामला दर्ज कर लिया था। इसके बाद अभय मिश्रा के पक्ष में कांग्रेस उतर आई है। लगातार प्रशासन और शासन पर दबाव बनाने ज्ञापन पर ज्ञापन सौंपा जा रहा है। वहीं अब दूसरा पक्ष भी मारपीट में घायल अभिषेक तिवारी के साथ सामने आया है। मंगलवार को ज्ञापन सौंपने पीडि़त युवक अभिषेक तिवारी के पिता के साथ भाजपा के कई लोग एसपी कार्यालय पहुंचे। एसपी की अनुपस्थिति में एडिशन एसपी को मांगों का ज्ञापन सौंपा गया है। मामले में एसपी के नाम ज्ञापन सांैप कर उंगली काटने की शिकायत में जो मामला दर्ज किया गया है। उसकी जांच कर खात्मा लगाया जाने की मांग की गई है।। इसके अलावा मांग की गई है कि सेमरिया विधायक के खिलाफ लूट और अपहरण की धारा लगाई जाए। साथ ही अपराधी की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की गई है।