डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला का जन्मदिन कल, जन्मदिन पर देंगे दोहरी सौगात, एसजीएमएच में देंगे नई मशीन की सौगात

रविवार को डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला को जन्मदिन है। 3 अगस्त को अपने जन्मदिन पर डिप्टी सीएम विंध्य के लोगों को बड़ी और दोहरी सौगात देने जा रहे हैं। रीवा से पूणे के लिए ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे तो वहीं संजय गांधी अस्पताल में 8 करोड़ की मशीन का शुभारंभ करेंगे।

डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला का जन्मदिन कल, जन्मदिन पर देंगे दोहरी सौगात, एसजीएमएच में देंगे नई मशीन की सौगात
rajendra shukla

रविवार से शुरू होने जा रही है रीवा से पूणे सुपरफास्ट ट्रेन

एसजीएमएच में लगी सीटी स्केन मशीन का करेंगे शुभारंभ

रीवा। डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला का रविवार को जन्मदिन है। वह अपने जन्मदिन पर विंध्य के लोगों को स्वास्थ्य और परिवहन सेवा में बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। रविवार को विंध्य के सबसे बड़ी अस्पताल संजय गांधी अस्पताल में लगाई गई सीटी स्केन मशीन का लोकार्पण करेंगे। डिप्टी सीएम के जन्मदिन पर ही इस मशीन का शुभारंभ हो रहा है। यहां टेक्नीशियन को ट्रेनिंग दी जा चुकी है। शुभारंभ के बाद यहां सीटी स्केन की जांच रुकेगी नहीं। शुभारंभ को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। सुबह 11 बजे संजय गांधी अस्पताल में शुभारंभ का समय तय किया गया है। वहीं दूसरी सौगात ट्रेन की मिलने वाली है। रीवा से पूणे के बीच नई सुपर फास्ट ट्रेन शुरू हो रही है। इसे भी हरी झंडी रविवार को ही दिखाई जाएगी। 

8 करोड़ की लागत से लगी है सीटी स्केन मशीन

संजय गांधी अस्पताल में 7 करोड़ 99 लाख से सीटी स्केन मशीन लाई गई है। मुम्बई की अर्बल्स इंजीनियरिंग मशीन की सप्लाई की है। यह मशीन एक्वालियन प्राइम एसपी/टीएसएस 3038मॉडल है और कैनन कंपनी की है। आर्डर के बाद मशीन को इंस्टाल करने कंपनी से इंजीनियर भी पहुंच गए थे। चंद दिनों में मशीन को इंस्टाल भी कर दिया गया था। अब इस मशीन का डिप्टी सीएम शुभारंभ करेंगे। 

ज्यादा पॉवर फुल है एसजीएमएच की सीटी स्केन

संजय गांधी अस्पताल में पहुंची सीटी स्केन मशीन की क्षमता सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में इंस्टाल मशीन से ज्यादा है। सुपर स्पेशलिटी में लगी सीटी स्केन मशीन की क्षमता सिर्फ 120 स्लाइस की है। वहीं संजय गांधी अस्पताल में पहुंची मशीन की क्षमता इससे कहीं ज्यादा है। सीटी स्केन मशीन की क्षमता 160 स्लाइस की है। ऐसे में इसकी क्वालिटी का भी अंदाजा लगाया जा सकता है। 

वर्चुअली डिप्टी सीएम होंगे कार्यक्रम में शामिल, ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी

रीवा से पूणे के बीच नई ट्रेन का रविवार को शुभारंभ किया जाएगा। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और मप्र के सीएम डॉ मोहन यादव शुभारंभ कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल होंगे। ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। ट्रेन सुबह 11 बजे रीवा से पूणे के लिए  रवाना की जाएगी। ट्रेन का टाइम टेबिल भी जारी कर दिया गया है। ट्रेन का सिर्फ शुभारंभ होने के कारण रविवार को रवाना किया गया है। वेसे यह ट्रेन सप्ताह में बुधवार और शुक्रवार को चलाई जाएगी। रीवा से यह ट्रेन साप्ताहिक है। सप्ताह में रीवा से एक दिन और पूणे से एक दिन चलेगी। बुधवार की सुबह 6.45 बजे ट्रेन रीवा से रवाना होगी और अगले दिन 9.45 बजे पूणे पहुंचेगी। पूणे से ट्रेन गुरुवार को 3.15 बजे दोपहर में रवाना होगी जो अगले दिन शुक्रवार को शाम 5.30 बजे रीवा पहुंचेगी।