12वीं में टॉपरों के खिलेंगे आज चेहरे, आज मिलेगी स्कूटी, जानिए मऊगंज और रीवा में कितनों का लगा है नंबर
12वीं में स्कूल, जिला और प्रदेश में टॉप करने वाले छात्रों का इंतजार खत्म हो गया। अब उन्हें स्कूटी की राशि मिलने वाली है। गुरुवार को 11 बजे भोपाल से मुख्यमंत्री स्कूटी प्रदान करेंगे और जिन्होंने प्रक्रिय पूरी नहीं की है उन्हें स्वीकृति प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। रीवा और मऊगंज से 31 छात्रों को स्कूटी भौतिक रूप से दी जाएगी। वहीं 217 छात्रों को स्वीकृति प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।

प्रदेश स्तर पर भोपाल में मिंटो हाल में होगा आयोजन, जिला स्तर पर रीवा में मार्तण्ड स्कूल क्रमांक 1 और मऊगंज में संदीपनि स्कूल में कार्यक्रम आयेाजित होगा
रीवा। स्कूल शिक्षा विभाग ने मुख्यमंत्री नि:शुल्क स्कूटी वितरण योजना लागू की है। इसमें 12वीं में टॉप करने वाले छात्र, छात्राओं को इस योजना का लाभ दिया जाता है। टॉपर छात्रों से बैंक खातों के साथ ही स्कूटी का स्टीमेट मांगा गया था। जिन छात्रों ने जानकारी उपलब्ध करा दी। उन्हें स्कूटी भौतिक रूप से प्रदान की जाएगी। सभी ब्लाक और जिला मुख्यालयों में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। मुख्य कार्यक्रम भोपाल में होगा। सीएम छात्रों केा स्कूटी प्रदान करेंगे। वहीं जिला स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन कर स्कूटी का वितरण किया जाएगा। जिला स्तर पर जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। रीवा में मार्तण्ड स्कूल क्रमांक 1 में कार्यक्रम का आयोजन होगा। वहीं मऊगंज में सीएम राइज संदीपनी स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें सीएम के कार्यक्रम का भी प्रसारण किया जाएगा।
जानिए किस जिला में कितने हैं स्कूटी के लिए पात्र
नि:शुल्क स्कूटी वितरण योजना के लिए रीवा जिला से 92 बालक और 97 बालिका कुल 189 पात्र हैं। वहीं मऊगंज से 27 बालक और 32 बालिका कुल 59 छात्र योजना के लिए पात्र हैं। दोनों जिला का मिलाकर 248 छात्र छात्राओं को स्कूटी प्रदान की जाएगी। वहीं इसमें से गुरुवार को कार्यक्रम के दौरान 31 छात्र छात्राओं को भौतिक रूप से स्कूटी का वितरण किया जाएगा। इसमें रीवा से 12 आसैर मऊगंज से 19 छात्र छात्राएं शामिल हैं। इन्हें भौतिक रूप से स्कूटी का क्रय कर लिया है। वहीं जो क्रय करने से रह गए हैं और कार्यवाही पूरी नहीं कर पाए हैं। उन्हें स्वीकृति प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। स्वीकृति आदेश जारी करन ेवालों की संख्या ज्यादा है। रीवा जिला में 177 और मऊगंज जिला में 40 छात्रों को स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किया जाएगा। इनकी संख्या कुल 217 है।
कार्यक्रम में सीएम का लाइव प्रसारण होगा
नि:शुल्क स्कूटी वितरण कार्यक्रम भोपाल में 11.30 बजे मिंटो हाल में आयोजित किया जाएगा। इसमें मुख्य अतिथि सीएम डॉ मोहन यादव रहेंगे। वहीं जिला से लेकर ब्लाक और स्कूल स्तर पर भी कार्यक्रम और सीएम के लाइव प्रसारण की व्यवस्था कराई जाएगी। इस कार्यक्रम में पात्र विद्यार्थयों ने स्कूटी का चयन एवं क्रय की कार्रवाई पूरी कर ली है। उन्हें भौतिक रूप से वितरण किया जाएगा। वहीं जिन्होंने कार्यवाही पूरी नहीं की है। उन्हें स्वीकृति प्रमाण पत्र दिया जाएगा।