वार्ड पार्षद और खाद्य अधिकारी ने इतना धमकाया कि दुकान संचालक की बढ़ गई बीपी, दिगाम की नस फटी

वार्ड क्रमांक 14 के पार्षद और कनिष्ठ खाद्य आपूर्ति अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। दोनों पर खाद्यान्न विक्रेता को धमकाने का आरोप लगा है। इसी वजह से विक्रेता की बीपी बढ़ी और ब्रेनहेमरेज हो गया। संगठन ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर दोनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराने की मांग की है।

नगर उपभोक्ता भंडार कर्मचारी संघ ने कलेक्ट्रेट का किया घेराव, सौंपा ज्ञापन

रीवा।  वार्ड क्रमांक 14 के पार्षद और कनिष्ठ खाद्य आपूर्ति अधिकारी की प्रताडऩा से एक दुकान संचालक मरणासन्न स्थिति में पहुंच गया है। उसे ब्रेन हैमरेज हो गया है। वह जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है। इसी के विरोध में राशन दुकान संचालकों ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट का घेराव कर दिया। शहर के सभी उपभोक्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर कनिष्ठ खाद्य आपूर्ति अधिकारी और वार्ड क्रमांक 14 के पार्षद पर गंभीर आरोप लगाए। दोनों के खिलाफ कलेक्टर से कार्रवाई की मांग की है। प्रकरण दर्ज कराए जाने की मांग की गई है। इसके अलावा दुकान संचालकों को पर्याप्त राशन उपलब्ध कराने की भी मांग की गई है।

नगर उपभोक्ता भंडार कर्मचारी संघ के अध्यक्ष का कहना है कि 9 सितंबर को सुबह 11 बजे वार्ड क्रमांक 14 के विक्रेता असरफ अली हर दिन की तरह खाद्यान्न का वितरण कर रहे थे। वार्ड में संचालित दुकान में खाद्यान्न का आवंटन काफी कम होने के कारण शासन के निेर्दशानुसा सभी उपभोक्ताओं को खाद्यान्न उपलब्ध कराने में विक्रेता ने असमर्थता जताई। इस पर वार्ड क्रमांक 14 के पार्षद रवि तिवारी पहुंच गए। उन्होंने दुकान विक्रेता के साथ अभद्रता की। कनिष्ठ खाद्य आपूर्ति विनीत मिश्रा से भी शिकायत कर दी। इस पर विनीत मिश्रा ने फोन पर ही खाद्यान्न विक्रेता को अपशब्द कहें और जेल भिजवाने की धमकी दे दी। इसके बाद ही विक्रेता की तबीयत बिगड़ गई। ब्लड प्रेशर बढ़ गया और उसे ब्रेन हैमरेज हो गया। फिलहाल उसका इलाज संजय गाध्ंाी अस्पताल में चल रहा है। हालत गंभीर बनी हुई है। सभी विक्रेताओं ने कलेक्टर से मुलाकात कर पर्याप्त मात्रा में खाद्यान्न उपलब्घ कराने और धमकी देने वालों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराने की मांग की गई है।