शरीअत हिलाल तस्दीक कमेटी ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, धार्मिक भावनाओं केा आहत करने वाले की गिरफ्तारी की मांग
शरीअत हिलाल तस्दीक कमेटी ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर कलेक्टर से मुलाकात की। उन्हें ज्ञापन सौंप कर उनके ईस्ट देव के मामले में अपशब्द कहने वाले व्यक्ति के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग की है।
मुस्लिम समाज के आखिरी पैगम्बर हजरत मोहम्मद को लेकर अपमानजनक टिप्पणी से हैं नाराज
रीवा। ज्ञापन सौंपने के दौरान कमेटी के सचिव अधिवक्ता महमूद खान, शहर काजी मुफ्ती मुहम्मद मुबारक अजहरी सहित अन्य लोग मौजूद रहे। ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि पिछले दिनों सोशल मीडिया में ग्वालियर निवासी पंडित भगवती प्रसाद शुक्लपा ने इस्लाम धर्म के आखरी पैगम्बर हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहो अलैह वसल्लम के खिलाफ आपत्तिजनक व अपमानजक टिप्पणी की थी। इससे पूरे देश और प्रदेश के मुस्लिम समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं थी। संबंधित व्यक्ति के खिलाफ ग्वालियर में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है लेकिन सिर्फ 399 की धारा लगाई गई है। रीवा शहर के बिछिया, सिटी कोतवाली, अमहिया, समान, विवि थाना में भी अपराध पंजीबद्ध करने के लिए आवेदन दिया गया है लेकिन अभी तक प्रकरण दर्ज नहीं हुआ। कलेक्टर से ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले व्यक्ति के खिलाफ विभिन्न्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर तत्काल गिरफ्तारी की जाए। भविष्य में इस तरह की पुर्नरावृत्ति न हो सके।