RES के एक और EE का वीडियो हुआ वायरल, वीडियो में जिपं के भ्रष्टाचार की पोल खोल रहे हैं..रीवा के बाबुओं को दलाल तक कहा
आरईएस के कार्यपालन यंत्री का सोशल मीडियो पर वायरल हुआ है। वह जिला पंचायत के बाबुओं को दलाल कहते सुनाई दे रहे हैं। एक रिकवरी के मामले को 63 लाख से 53 हजार किए जाने पर उन्होंने कहा कि जब तक रीवा के बाबू रहेंगे तब तक कुछ नहीं होगा। उन्होंने सामने वाले पक्ष को सीधे कोर्ट में जाने की राय भी दे दी। यही वीडियो जिपं की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहा है।

इसके पहले कार्यपालन यंत्री टीपी गुर्दवान का वीडियो हुआ था वायरल
रीवा। आरईएस के एक और कार्यपालन यंत्री का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ है। इस बार वह जिला पंचायत में जांच और कार्रवाई की प्रक्रिया पर सवाल खड़े कर रहे हैं। बाबुओं की कारस्तानी बयां करते कैमरे में कैद हुए हैं। इसके पहले इसी विभाग में पदस्थ कार्यपालन यंत्री टीपी गुर्दवान का भी वीडियो सामने आया थे। उन्होंने खुलेआम रिश्वत लेते और देने का बखान किया था। इस मामले में कमिश्नर ने उन्हें निंलबित कर दिया था। हालांकि यह मामला उससे थोड़ी अलग है लेकिन भ्रष्टाचार से ही जुड़ा हुआ है। नया वीडियो आरईएस के संभाग 2 में पदस्थ कार्यपालन यंत्री एसबी राव का है। इस वीडियो में वह कह रहे हैं जब तक जिला पंचायत में बाबू नहीं हटेंगे तब तक कुछ नहीं होगा। जिला पंचायत में जांच के नाम पर उलझाया जाता है। वीडियो में वह कह रहते हैं कि जिला पंचायत में जो बाबू बैठे हैं रीवा के दलाल। जब तक वह हटेंगे नहीं तब तक कोई कार्रवाई नहीं होगी। उन्हें पहले यहां से हटाना पड़ेगा फिर कार्रवाई होगी। जिला पंचायत में रुपए लेकर दो लाइन लिख देते हैं जांच से सहमत नहीं है। फिर से जांच कराई जाए। यही वहां करते हंै। यहां सिर्फ जिलहटी भर नहीं हैं, वह सभी जांच में ऐसा ही है। कार्यपालन यंत्री से सामने वाले व्यक्ति ने राय मांगी तो उन्होंने कहा कि आप कोर्ट चले जाइए। बातचीत में 63 लाख के रिकवरी का मामला 53 हजार में निपटाने की बात चल रही थी। उन्होंने कहा कि यहां लाख दो लाख का अंतर समझ में आता है लेकिन सीधे ही 63 लाख से 53 हजार कर दिया गया है। 28 काम थे। यदि हर काम ें 2 हजार की रिकवरी निकाली जाए तो भी 56 हजार पहुंच जाता है। अब यह बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया में जोरों से वायरल हो रहा है।