तत्कालीन डीईओ सतना और वर्तमान डाइट प्राचार्य को मिली गलतियों की सजा,हुई बड़ी कार्रवाई, अब भरेंगे 11 लाख 44 हजार

वर्तमान डाइट प्राचार्यं और तत्कालीन सतना डीईओ पर आयुक्त लोक शिक्षण ने बड़ी कार्रवाई की है। विधानसभा तक पहुंचे एक मामले में आयुक्त ने डाइट प्राचार्यं रीवा से 11 लाख 44 हजार रुपए का वसूली आदेश जारी किया है।

तत्कालीन डीईओ सतना और वर्तमान डाइट प्राचार्य को मिली गलतियों की सजा,हुई बड़ी कार्रवाई, अब भरेंगे 11 लाख 44 हजार
file photo

सतना में पदस्थ रहते सहायक शिक्षक को निलंबन के बाद कर दिया था बिना विभागीय जांच कराए बहाल

20 महीने के भुगतान का डाइट प्राचार्य से ब्याज सहित होगी वसूली

रीवा। आपको बता दें कि वर्तमान में डाइट प्राचार्य के पद पर टीपी सिंह पदस्थ हैं। इसके पहले वह सतना में डीईओ रहे। वर्ष 2010-11 में भी टीपी सिंह सतना में प्रभारी डीईओ रहे। यह मामला भी उसी समय का है। टीपी सिंह ने एक सहायक शिक्षक को याचिका क्रमांक डब्लूए 1196/2009 में पारित निर्णय दिनांक 4 जनवरी 2010 के अनुसार त्वरित कार्रवाई करते हुए 1 मई 2010 को बोलता हुआ आदेश जारी करते हुए सहायक शिक्षक राकेश कुमार मिश्रा  सहायक शिक्षक की सेवाएं समाप्त कर दी थी। राकेश कुमार मिश्रा ने इसके बाद आवेदन प्रस्तुत किया। इस पर 29 अगस्त 2010 को तत्कालीन डीईओ टीपी सिंह ने ही राकेश कुमार मिश्रा की सेवाएं दोबारा बहाल कर दी और संकुल प्राचार्य को ज्वाइनिंग के आदेश दे दिए थे। इसी मामले ने तूल पकड़ लिया। मामला विधानसभा तक पहुंच गया। विधानसभा में तारांकित प्रश्न क्रमांक 3225 दिनांक 12 मार्च 2018/ आश्वासन क्रामंक 226 में मामले की जांच बैठ गई। इस पर संचालनालय ने वर्तमान प्राचार्य डाइट को नोटिस जारी कर जवाब मांगा। जवाब संतोषजनक नहीं मिला।  इस पर आयुक्त लोक शिक्षण शिल्पा गुप्ता ने टीपी सिंह पर जुमानज़ की कार्रवाई की है। 11 लाख 44 हजार 477 रुपए की वसूली निकाली है।

बिना विभागीय जांच कराए कर दिया था बहाल

आदेश में कहा गया है कि तत्कालीन जिला शिक्षा अधिकारी रहते हुए टीपी सिंह ने कोर्ट के आदेश पर लोक सेवक के विरुद्ध किसी भी तरह की विभागीय जांच नहीं कराई। इसकी जानकारी भी वरिष्ठ अधिकारियों को नहीं दी । राकेश कुमार मिश्रा की ओर से प्रस्तुत आवेदन पर तत्काल डीईओ सतना ने अंकित टीप लिख कर ज्वाइनिंग के आदेश संकुल प्राचार्य को दे दिए थे। इसके कारण राकेश कमार मिश्रा को उपस्थित कराए जाने से 20 माह का वेतन भुगतान की कार्रवाई की गई। यह मामला विधानसभा भी पहुंच गया था। इसी मामले में ब्याज सहित शिक्षक को किए गए 20 महीने के भुगतान की राशि तत्कालीन डीईओ सतना से वसूली के आदेश दिए गए हैं। तब शिक्षक को सिर्फ 4 लाख  19 हजार 192 रुपए का भुगतान हुआ था लेकिन ब्याज सहित अब टीपी सिंह से 11 लाख 44 हजार 477 रुपए की वसूली की जाएगी।