ड्राइवर को आ गई नींद, ट्रेलर में घुसी टवेरा कार, 3 की मौत, 7 घायल
महाकुंभ जाने और जाने वाले वाहनों का लगातार एक्सीडेंट हो रहा है। एक्सीडेंट में तीर्थयात्री जान गवां रहे हैं। सोमवार की शाम को भी मनगवां में भीषण सड़क हादसा हो गया। टवेरा कार के चालक को नींद आई और कार सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में जा घुसी। कार के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं 7 गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिन्हें एम्बुलेंस की मदद से संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाज जारी है।

होशंगाबाद के हैं तीर्थयात्री, किराए से गाड़ी करके गए थे महाकुंभ
वापस लौटते समय हुआ हादसा, पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल
रीवा। मनगवां थाना क्षेत्र के गंगेव चौकी अंतर्गत पूर्वाचल ढाबा के समीप सोमवार की रात भीड़ सड़क हादसा हो गया। सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से प्रयागराज से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी कार टकरा गई। हादसे में कार सवार 3 की मौत हो गई। 7 गंभीर रुप से घायल हुए है। मनगवां पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कार के अंदर फंसे घायलों को बाहर निकाला जिन्हे उपचार के लिए एंबुलेंस की मदद से संजय गांधी अस्पताल भिजवाया गया । जानकारी के अनुसार टवेरा कार से सवार होकर होशंगाबाद से श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ में शामिल गए थे। प्रयागराज से सभी लौट रहे थे। आशंका जताई जा रही है कि कार चालक को अचानक झपकी आ गई। जिससे यह हादसा हो गया। यह पूरी घटना गंगेव चौकी के मढ़ी के पास की है। खड़े ट्रेलर में अचानक अनियंत्रित होकर घुसी कार के परखच्चे उड़ गए। इस घटना में तीन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। मरने वालेंा में चंपालाल यदुवंशी, प्रतीक यदुवंशी और तुलाराम यदुवंशी शामिल हैं। गंभीर रूप से घायल हुए श्रद्धालुओं को संजय गांधी अस्पताल उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।