विवि में छात्रों ने मचाया हंगामा, कुलपति को घेरा, चेम्बर में घुस कर लगाए पोस्टर
बुधवार को अवधेश प्रताप सिंह विवि में छात्रों ने जमकर हंगामा किया। पांच घंटे प्रदर्शन चला। सहायक कुलसचिव से मिलने पहुंचे छात्र को देखकर वह चेम्बर में ताला लगाकर भाग गए। इससे छात्र और भड़क गए और कुलपति के चेम्बर में घुस गए। कुलपति के चेम्बर में घुसकर सहायक कुलसचिव फरार के पोस्टर चस्पा कर दिए। इसके बाद कुलपति का घेराव किया। कुलपति भी भाग खड़े हुए।

छात्रों की नाराजगी का सामना नहीं कर पाए कुलपति और सहायक कुलसचिव
पूरक परीक्षा का परिणाम जारी नहीं होने से भड़के छात्र, कुलपति के चेम्बर में घुसे
रीवा। अवधेश प्रताप सिंह विवि की समस्याएं खत्म नहीं हो रही है। विवि में नए कुलपति के आने के बाद भी छात्रों की समस्यसाएं जस की तस है। आए दिन छात्रों का हंगामा जारी है। बुधवार को अवधेश प्रताप सिंह विवि में छात्र संगठनों ने जमकर हंगामा किया। हजारों की संख्या में पहुंचे छात्र छात्राओं ने घंटों प्रदर्शन किया। परीक्षा प्रबंधन की अव्यवस्थाओं से नाराज छात्रों ने विवि पहुंच कर सहायक कुलसचिव बाबूलाल साकेत से मिलने की कोशिश की। सहायक कुलसचिव छात्रों की भीड़ देखकर कक्ष में ताला लगाकर मौके से भाग खड़े हुए। इससे नाराज छात्र और उग्र हो गए और विवि अध्यक्ष के नेतृत्व में कुलपति कार्यालय में घुस गए। छात्रों ने कुलपति के चेम्बर में घुसकर सहायक कुलसचिव फरार का पोस्टर लगा दिए। 4 से 5 घंटे तक प्रदर्शन चला। इस दौरान पता चला कि कुलपति विद्या परिषद की बैठक में हैं। छात्र कुलपति से मिलने पहुंच गए। जैसे ही कुलपति बाहर निकले तो छात्रों ने उन्हें घेर लिया और जमकर हंगामा किया। छात्रों की समस्याओं को लेकर कुलपति पर सवालों की झड़ी लगा दी। छात्रों का हंगाम देखते हुए कुलपति की सेहत खराब हो गई और बिना किसी समस्या के निराकरण के वह चले गए। छात्र एनएसएस की परीक्षा देने के बाद सर्टिफिकेट नहीं मिलने से नाराज थे। करीब 10 जिलों के छात्र छात्राओं ने विवि का घेराव किया। विवि छात्र संघ के अध्यक्ष अमन सिंह बघेल के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया। छात्रों का आरोप है कि पूरक परीक्षा परिणम अभी तक अपलोड नहीं किया गया है। अगली परीक्षाएं पूरक परीक्षा परिणाम जारी करने के पहले ही शुरू कर दी गई हैं। परीक्षा परिणाम जारी न होने के कारण छात्र परीक्षा फार्म नहीं भर पा रहे। छात्र इसके कारण परीक्षा में बैठने से वंचित हो रहे हैं। इसी वजह से छात्रों का गुस्सा प्रबंधन पर फूट पड़ा।
वहीं दूसरी तरफ छात्र संगठनों के अलावा 3 कर्मचारी संगठन ने भ्ी विवादित कर्मचारी नलिन दुबे के खिलाफ मोर्चा खोल दिए हैं। संयुक्त कर्मचारी संघ की महासभा की बैठक विवि के पंडित शंभूनाथ शुक्ला सभागार में आयोजित की गई। कर्मचारी संघ के अध्यक्ष डॉ बुद्ध सेन पटेल, न्यू कर्मचारी संघ के अध्यक्ष डॉ राहुल पाण्डेय और अनुसूचित जाति जनजाति संघ के अध्यक्ष रामसुजान साकेत की मौजूदगी में बेठक हुई। बैठक में विवादित कर्मचारी नलिन दुबे के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया और उन्हें तत्काल प्रभाव से मूल विभाग भेजने को लेकर कुलपति और कुलसचिव से मांग की गई है। प्रबंधन को इस पर एक्शन लेने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है। यदि इसके बाद भी कोई निर्णय नहीं लिया गया तो कर्मचारी संगठन ने आंदोलन की चेतावनी दी है।