डीईओ के निरीक्षण में खुल गई पोल, 6 शिक्षक और 4 कर्मचारी बिना सूचना के गायब थे

जिला शिक्षा अधिकारी रीवा ने मंगलवार को पनवार स्कूल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में स्कूल के व्यवस्थाओं की पोल खुल गयी। मौके पर 6 शिक्षक और 4 कर्मचारी नदारद मिले। जो थे भी वह कक्षाओं में नहीं मिले। डीईओ ने प्राचार्य पर अव्यवस्था को लेकर नाराजगी जताई है।

डीईओ के निरीक्षण में खुल गई पोल,  6 शिक्षक और 4 कर्मचारी बिना सूचना के गायब थे

रीवा।  

जिला शिक्षा अधिकारी गंगा प्रसाद उपाध्याय ने मंगलवार को 10.30 बजे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पनवार का निरीक्षण किया। विद्यालय के 6 शिक्षक और 4 कर्मचारी विना सूचना के स्कूल से गायब थे। इसमें मिथिलेश द्विवेदी उ. मा. शिक्षक, दिलीप कुमार पाण्डेय मा.शिक्षक , राजकुमार पाण्डेय मा. शिक्षक 4 श्रीमती सुशीला दुबे साअध्यापक , बिहारी सिंह स.शि. विज्ञान , उमाकान्त यादव स.शि. विज्ञान ( रामनरेश तिवारी सा ग्रेड-3 , अमरनाथ चौधरी, छोटेलाल चौधरी, सुन्दर लाल कोल भृत्य शामिल रहे। विद्यालय में समय विभाग चक्र नहीं पाया गया। शिक्षक डायरी का वितरण तक नहीं किया गया। शासन के स्पष्ट निर्देश हैं कि 5वीं के सतप्रतिशत छात्रों के टीसी काट कर 6 वीं में प्रवेश दिया जाए। इसके बाद भी दस प्राथमिक पोषक शालाओं से 6 में सिर्फ दो बच्चों ने प्रवेश लिया। 

 हद तो यह है कि कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के छात्र, अपस्थिति पंजी रजिस्टर को आज दिनांक तक संधारित नहीं किया गया । जो शिक्षक उपस्थिति थे उनमें से एक भी शिक्षक कक्षा में नहीं पाया गया। ब्रिज कोर्स 31 जुलाई तक पूर्ण करने के निर्देश हैं किन्तु यहां पर ब्रिज कोर्स का संचालन नहीं पाया गया। शौचालय में साफ-सफाई का अभाव पाया गया। मैदान का निरीक्षण किया गया । गंदगी फैली हुई थी। प्राचार्य को निर्देशित किया गया है ।आज ही सफाई कार्य पूर्ण कराएं।