शाम 5 बजे भारत और पाकिस्तान में सीज फायर पर सहमति बनी, 4 घंटे बाद ही टूट गया फिर फायरिंग शुरू

अमेरिकी राष्ट्रपति के हस्तक्षेप के बाद भारत की शर्त पर पाकिस्तान झुक गया। सीजफायर पर सहमति बनी। पांच बजे दोनों देशों के बीच सीजफायर पर सहमति बनी। चार घंटे बाद पाकिस्तान ने सीजफायर तोड़ दिया। पाकिस्तान से एलओसी सहित बार्डर पर कई जगहों पर ड्रोन हमले किए गए। ड्रोन हमले का भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया। सभी ड्रोन को नष्ट कर दिए गए। फिलहाल कई शहरों में ब्लैक आउट कर दिया गया है।

कई शहरों में ब्लैक आउट किया गया, ड्रोन से हमले कर रहा पाकिस्तान
दिल्ली। पाकिस्तान ने राजौरी-बारामुला में सीजफायर तोड़ा है। एलओसी पर पाकिस्तान ने सीज फायर का उल्लंघन किया है। कई जगहों पर पाकिस्तान हमले कर रहा है। इन सभी हमलो को नाकाम करने में भारतीय सेना लगी है। पाकिस्तान ने भारतीय सेना के चिनार काप्र्स मुख्यालय को निशाना बनाने की कोशिश की गई। लेकिन इसे भारतीय सेना ने निष्क्रिय कर दिया। पाकिस्तान बार्डर से लगे हुए कई जिलों और शहरों में ब्लैक आउट कर दिया गया है। यहां आसमान पर ड्रोन देखे गए हैं। धमाकों की आवाज भी आ रही है। फिलहाल भारतीय सेना इन हमलों से निपटने में लगी है।
----------
गुजरात के गृह मंत्री ने किया ट्वीट
गुजरात के होम मिनिस्टर हर्श संघवी ने ट्वीट किया है कि कई ड्रोन कच्छ जिला में देखे गए हैं। पूरी तरह से क्षेत्र को ब्लैक आउट कर दिया गया है। लोग डरे नहीं, सुरक्षित रहें।
------
जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री ने किया ट्वीट
जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहा है कि सीजफायर का क्या हुआ। श्रीनगर में चारों तरफ धमाके की आवाज सुनाई दे रही है। श्रीनगर में में ब्लैक आउट घोषित कर दिया गया है।
------
पाकिस्तान ने भारतीय सेना के चिनार काप्र्स मुख्यालय पर हमले की कोशिश की। एयर डिफेंस सिस्टम ने इसे नाकाम कर दिया। पाकिस्तानी ड्रोन चिनार काप्र्स मुख्यालय की तरफ बढ़ रहे थे लेकिन भारतीय सेना की सतर्कता और प्रभारी एयर डिफेंस सिस्टम के चलते सभी ड्रोन निष्क्रिय कर दिए गए।
--------
इन जगहों पर किया गया ब्लैक आउट
जम्मू, मोगा पंजाब, पठानकोट, श्रीनगर, जैसलमेर, फिरोजपुर ,नाहरोटा, आरएस पुरा, राजस्थान बाड़मेर, जम्मू कश्मीर के कठुआ में ब्लैक आउट कर दिया गया है।