शराब नीति मामला: हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत, दिल्ली के मुख्यमंत्री गिरफ्तार

दिल्ली शराब नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी अब लपेटे में आ गए हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को घर से गिरफ्तार कर लिया है। ईडी की टीम गुरुवार को उनके घर पर समन और सर्च वारंट लेकर पहुंची थी। सीएम से दो घंटे ईडी ने पूछताछ की। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया। हाईकोर्ट ने भी गिरफ्तारी पर रोक लगाने से इंकार कर दिया।

शराब नीति मामला: हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत, दिल्ली के मुख्यमंत्री गिरफ्तार
file photo

ईडी घर समन और सर्च वारंट लेकर पहुंची, केजरीवाल के घर पर भारी सुरक्षाबल तैनात की गई
नई दिल्ली। लंबे समय से चला आ रहा लुका छिपी का खेल गुरुवार को खत्म हो गया। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली शराब नीति केस में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया। ईडी की टीम गुरुवार शाम 7 बजे केजरीवाल के घर 10वां समन और सर्च वारंट लेकर पहुंची थी। जांच एजेंसी ने दो घंटे तक पूछताछ की। इसके बाद दिल्ली के सीएम को गिरफ्तार कर लिया गया। दिल्ली के सीएम की गिरफ्तारी के दौरान भारी पुलिसबल मौजूद रहा।  दिल्ली की मंत्री आतिशी का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल दिल्ली के सीएम बने रहेंगे। जेल से सरकार चलेगी। इधर केजरीवाल की लीगल टीम ने सुप्रीम कोर्ट में भी अपील की है।
जेल से चलाएंगे सरकार: आतिशी
दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा कि ईडी ने अरविंद केजरीवाल को अरेस्ट कर लिया है। हम पहले भी कह चुके हैं कि केजरीवाल जेल से सरकार चलाएंगे। केजरीवाल दिल्ली के सीएम बने रहेंगे। हमने सुप्रीम कोर्ट ने केस दायर किया है। हमने सुप्रीम कोर्ट से अर्जेंट सुनवाई की मांग की है।
आवाज दबाने की कोशिश: दिल्ली विस अध्यक्ष
दिल्ली विस अध्यक्ष रामनिवास गोयल का कहना है कि यह सभी जानते हैं कि मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन कुछ पता नहीं चला। अब तक 600 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वे चुनाव से पहले केजरीवाल की आवाज को दबाना चाहते हैं, और इसलिए वे उसे गिरफ्तार करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली के सभी विधायकों, पंजाब के विधायकों, राज्यसभा सांसदों ने एकमत से फैसला किया है कि केजरीवाल ही दिल्ली के मुख्यमंत्री रहेंगे और वे जेल से ही सरकार चलाएंगे।
ईडी को इतनी भी क्या जल्दी है: दिल्ली मेयर
दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय का कहना है कि मामला कोर्ट में चल रहा है, अगली तारीख 22 अप्रैल तय की गई है। छापेमारी करने, गिरफ्तार करने, तलाशी लेने की इतनी जल्दी क्या थी? जिस तरह से यहां पुलिस तैनात की गई है। निंदनीय... हमारा अरविंद केजरीवाल से कोई संपर्क नहीं है। आगे के इरादे जल्द ही स्पष्ट हो जाएंगे।
हाईकोर्ट ने राहत देने से कर दिया इंकार
इससे पहले गुरुवार को दोपहर 2.30 बजे हाईकोर्ट ने दिल्ली सीएम की गिरफ्तारी पर रोक लगाने वाली याचिका खारिज कर दी। केजरीवाल ने कोर्ट से ये भरोसा मांगा था कि अगर वे पूछताछ के लिए ईडी जाते हैं तो उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाए। कोर्ट ने साफ किया कि केजरीवाल को ईडी के सामने पेश होना होगा। उनकी गिरफ्तारी पर रोक नहीं है। इससे पहले ईडी  ने केजरीवाल को 17 मार्च को 9वां समन भेजा था। केजरीवाल 19 मार्च को समन के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचे थे। उनकी याचिका पर 20 मार्च को सुनवाई हुई थी। कोर्ट ने बार-बार समन भेजने को लेकर ईडी  को तलब किया। शराब नीति केस में केजरीवाल को इस साल 27 फरवरी, 26 फरवरी, 22 फरवरी, 2 फरवरी, 17 जनवरी, 3 जनवरी और 2023 में 21 दिसंबर और 2 नवंबर को समन भेज गया था। हालांकि वे एक बार भी पूछताछ के लिए नहीं गए।

***************

अशोक गहलोत, पूर्व सीएम, राजस्थान ,शोसल साइट एक्स पर

पहले झारखंड के मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM एवं अब दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री @ArvindKejriwal की गिरफ्तारी केन्द्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग की पराकाष्ठा है। ऐसा देश में पहली बार देखा जा रहा है कि संवैधानिक पदों पर बैठे नेताओं को गिरफ्तार किया जा रहा है। ईडी का काम केवल राजनीतिक तोड़-फोड़ करना ही रह गया है। यह लोकतंत्र की हत्या की जा रही है।ऐसा लगता है कि दिन रात 400 पार का शोर मचा रही भाजपा को 200 सीटों का भी आत्मविश्वास नहीं है इसलिए इस तरह के तानाशाही कदम रोज उठाए जा रहे हैं।

*************

भूपेश बघेल, पूर्व सीएम छत्तीसगढ़ 

जो भाजपा में नहीं जाएंगे, वो जेल जाएंगे.

तानाशाही चरम पर है.

सनद रहे, अहंकार ईश्वर का भोजन है.

हम सब तानाशाही के विरुद्ध एकजुट हैं.

******************

राहुल गांधी, कांग्रेस 

डरा हुआ तानाशाह, एक मरा हुआ लोकतंत्र बनाना चाहता है।मीडिया समेत सभी संस्थाओं पर कब्ज़ा, पार्टियों को तोड़ना, कंपनियों से हफ्ता वसूली, मुख्य विपक्षी दल का अकाउंट फ्रीज़ करना भी ‘असुरी शक्ति’ के लिए कम था, तो अब चुने हुए मुख्यमंत्रियों की गिरफ्तारी भी आम बात हो गई है।INDIA इसका मुंहतोड़ जवाब देगा।