जंगल से भटक गांव पहुंचा तेंदुआ, घर में घुसा, मुकुंदपुर टीम ने किया रेस्क्यू
जंगल से भटक कर एक तेंदुआ गांव पहुंच गया। एक घर में तेंदुआ घुस गया। गांव में हड़कंप मच गया। इसकी सूचना तत्काल पुलिस और वन विभाग को दी गई। मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची और सूचना मुकुंदपुर रेस्क्यू टीम को दी गर्ई। टीम ने पहुंच कर तेंदुआ को ट्रंकूलाइज किया और पिजड़े में कैद कर लिया। बाद में तेंदुआ को ले जाकर टीम ने मुकुंदपुर जंगल में छोड़ दिया।
नईगढ़ी थाना अंतर्गत बंधवा मोड़ की घटना
पार्षद के घर में घुसा था तेंदुआ, घंटों मशक्कत के बाद पकड़ाया
रीवा। मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत बंधवा मोड़ के समीप एक पार्षद के घर में तेंदुआ घुस गया। बताया गया कि शौच क्रिया के लिए एक बच्चा घर से बाहर गया हुआ था, इसी दौरान बच्चे को झपट्टा मारते हुए तेंदुआ घर के अंदर घुस गया। तेंदुआ घर में घुसने की सूचना मिलते ही नईगढ़ी पुलिस के साथ वन अमला मौके पर पहुंचा जिसके बाद रेस्क्यू आपरेशन शुरु किया गया और तेंदुए को सुरक्षित बाहर निकालकर मुकुंदपुर जू ले जाया गया है। बताया गया कि भाजपा नेता पूर्व पार्षद सीएम सिंह पटेल के घर के अंदर मंगलवार की सुबह अचानक तेंदुआ घुस गया जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया था। बताया जा रहा है कि ग्राम आंबी में बच्चे शौच क्रिया के लिए खेत में बैठे थे। तभी अचानक तेंदुआ बच्चों पर झपट्टा मारते हुए पूर्व पार्षद भाजपा नेता के घर में जाकर घुस गया था। जिसके बाद घर का दरवाजा बंद कर दिया गया और वन विभाग की टीम को सूचना दी गई थी। ग्रामीणों की सूचना मिलते ही नईगढ़ी पुलिस मौके पर पहुंच गई साथ ही ग्रामीणों की भीड़ भी मौके पर मौजूद रही। वन विभाग की टीम के रेंजर नयन तिवारी के साथ मऊगंज एवं हनुमना का पूरा वन विभाग अमला मौके पर मौजूद रहा। मुकुंदपुर से रेस्क्यू टीम आने के बाद रेस्क्यू शुरू किया गया और कुछ देर बाद तेंदुए को अचेत कर सुरक्षित बाहर निकाला गया जिसे मुकुंदपुर जू ले जाया गया है।