बोर्ड परीक्षा परिणाम: रीवा और मऊगंज के होनहार प्रदेश में छाए, पहली बार बना ऐसा रिकार्ड की सब रह गए हैरान
मंगलवार को माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। बोर्ड परीक्षा की प्रवीण्य सूची में रीवा और मऊगंज के छात्रों का दबदबा रहा। होनहारों ने प्रदेश में जिला का नाम रोशन किया। 38 छात्रों ने प्रदेश में टॉप किया। सरकारी स्कूलों में सिर्फ दो ही मान बचा पाए। एक्सीलेंस स्कूल और मॉडल स्कूल से 9 छात्रों ने प्रदेश में टॉप किया है। शेष प्राइवेट स्कूलों के छात्र आए हैं।

एक्सीेलेंस मार्तण्ड स्कूल के 5 छात्र टॉप टेन में आए
10वीं का परीक्षा परिणाम 72.08 और 12वीं का 64.28 फीसदी आया
रीवा। शैक्षणिक सत्र 2024-25 में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में करीब 55 हजार छात्र शामिल हुए थे। इन सभी छात्रों का परीक्षा परिणाम मंगलवार को घोषित किया गया। रीवा से 10वीं और 12वीं के छात्रों ने प्रदेश की टॉप टेन सूची में नया रिकार्ड भी बनाया है। वहीं सरकारी स्कूलों में सिर्फ दो ने ही नाक बचाई। शेष स्कूलें टॉपर देने में फेल रहीं। 12वीं की बोर्ड परीक्षा में रीवा और मऊगंज से कुल 14 छात्रों ने टॉप किया है। प्रदेश की प्रवीण्य सूची में नाम आया है। वहीं 10वीं बोर्ड में 24 छात्रों ने टॉप किया है। इस मर्तबा पीके संदीपनी स्कूल ने भी गजब की उछाल मारी है। यहां पढऩे वाली एक छात्र ने भी टॉप टेन में जगह बनाई है। वहीं परीक्षा परिणाम में भी इजाफा हुआ है। टॉप आने वाले छात्रों को स्कूलों में प्राचार्यों ने सम्मान किया। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी ने भी मिठाई खिलाकर छात्रों को सम्मानित किया। उनके उज्वल भविष्य की कामना की है।
10वीं में 18 हजार और 12वीं में 13 हजार छात्र हुए पास
10वीं की बोर्ड परीक्षा में रीवा और मऊगंज जिला से 26 हजार 215 छात्र रजिस्टर्ड थे। इसमें से 13822 छात्र प्रथम आए। वहीं 4962 छात्र द्वितीय और 44 छात्र तृतीय हुए। कुल 18 हजार 828 छात्र उत्तीर्ण हुए। पास का प्रतिशत 72.08 रहा। वहीं 12वीं में कुल 20 हजार 817 छात्र रजिस्टर्ड रहे। इसमें से 9 हजार 383 प्रथम, 3938 द्वितीय और 06 छात्र तृतीय आए। कुल 13 हजार 327 छात्र उत्तीर्ण हुए। पास होने का प्रतिशत 64.19 रहा। तृतीय श्रेणी में आने वाले छात्रों की संख्या कम रही।
10वीं में सिर्फ 4 छात्र टॉप 10 में आए
हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में रीवा और मऊगंज से कुल 24 छात्र टॉप 10 में आए। इसमें से सरकारी स्कूलों के छात्रों की संख्या कम ही रही। मॉडल उमावि सिविल लाइन से तीन और एक्सीलेंस मार्तण्ड स्कूल क्रमांक 1 से सिर्फ एक छात्र ने ही प्रवीण्य सूची में जगह बनाई। शेष छात्र प्राइवेट स्कूलों के ही रहे। मऊगंज इस मामले में आगे रहा। दूसरा स्थान मऊगंज के अमित पब्लिक स्कूल के छात्र अरुणेन्द्र कुमार द्विवेदी का रहा।
12वीं में रीवा एक्सीलेंस के छात्र प्रथम और द्वितीय रहे
हायर सेकेण्डरी बोर्ड परीक्षा में मार्तण्ड स्कूल के दो छात्रों ने प्रदेश में नाम कमाया। पहला और दूसरा स्थान एक्सीलेंस मार्तण्ड स्कूल क्रमांक 1 के ही छात्रों ने प्राप्त किया। पहले स्थान पर अंकुर यादव और दूसरे स्थान पर आर्यन पाण्डेय ने जगह बनाई। अंकुर ने 500 में से 489 अंक अर्जित किए। 12वीं में कुल 14 छात्र टॉपर रहे। इसमें से सरकारी स्कूल से 5 छात्र शामिल रहे। चार छात्र एक्सीलेंस से और एक छात्रा पीके संदीपनी स्कूल से टॉप की है।
परीक्षा परिणाम में आया सुधार
पिछले साल की तुलना में इस साल के बोर्ड परीक्षा परिणाम ने रीवा का स्तर सुधार दिया है। पिछले साल 10वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम 56.08 फीसदी रहा। इस साल 72.08 फीसदी पहुंच गया। 12वीं का परीक्षा परिणाम पिछले साल 60.79 रहा। इस साल 3.49 फीसदी की वृद्धि हुई। परीक्षा परिणाम 64.28 आया।
डीईओ ने किया सम्मानित
मार्तण्ड स्कूल क्रमांक 1 के अंकुर यादव और आर्यन पाण्डेय का जिला शिक्षा अधिकारी सुदामा लाल गुप्ता और सहायक संचालक राजेश मिश्रा ने सम्मान किया। उनके उज्वल भविष्य की कामना की। दोनों ही छात्रों ने कला समूह से प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।
पीके स्कूल की छात्रा का किया गया सम्मान
हायर सेकेण्डरी की की कला संकाय की छात्रा आयुषि शुक्ला पिता योगेन्द्र शुक्ला ने पीके स्कूल का मान बढ़ाया है। छात्रा का प्रदेश की मैरिट सूची में नवां स्थान आया है। छात्रों के मैरिट में नाम आने पर स्कूल में सम्मान भी किया गया। अभिभावक के साथ छात्रा इलाहाबाद से बाइक से रीवा पीके स्कूल पहुंची। स्कूल के शिक्षक और प्राचार्य वरुणेन्द्र प्रताप ङ्क्षसह ने छात्रा को मिठाई खिलाई और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। आपको बता दें कि पीके स्कूल वर्ष 2022 में पीके स्कूल सीएम राइज हुई। तब यहां 10वीं का परीक्षा परिणाम 33 फीसदी और 12वीं का सिर्फ 64 फीसदी रहा। इसके बाद वर्ष 2023 में 10वीं का बढ़कर 65.6 फीसदी हो गया। 12वीं का 74 फीसदी तक पहुंचा। वर्ष 2024 में 10वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम 77 फीसदी और 12वीं का 90 फीसदी तक पहुंच गया। इस साल वर्ष 2025 में 10वीं का परिणाम बढ़कर 92.75 और 12वीं का 85.90 फीसदी तक पहुंच गया है।
इन सरकारी स्कूलों ने बचाई लॉज
10वीं में मॉडल उमावि सिविल लाइन के छात्र अनिमेष वर्मा ने पांचवा, सौरभ त्रिपाठी पिता ज्ञानेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी ने छठवां, प्रसून तिवारी पिता मनोज कुमार तिवारी ने नौंवा स्थान प्राप्त किया इसी तरह शुभम तिवारी पिता लक्ष्मी नारायण तिवारी ने शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मार्तण्ड क्रमांक 1 से नौंवा स्थान प्राप्त किया। 12वीं में मार्तण्ड स्कूल क्रमांक 1 से अंकुर यादव पिता प्रमोद यादव ने कला संकाय से, आर्यन पाण्डेय पिता दीपक पाण्डेय ने दूसरा, आयुषी शुक्ला पिता योगेन्द्र शुक्ला शाउमावि पीके रीवा से नौंवा स्थान प्राप्त किया। इसी तरह गणित समूह से मार्तण्ड स्कूल क्रमांक 1 से सात्विक सिंह पिता सत्येन्द्र सिंह ने दसवां वाणित्य समूह से आदित्य शुक्ला पिता सीताशरण शुक्ला नौंवा स्थान प्राप्त किया है।
10वीं की जिला स्तरीय सूची में 20 और 12वीं में 13 छात्र आए
बोर्ड परीक्षा में जिला स्तर की भी प्रवीण सूची तैयार की गई। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों की मैरिट में 10वीं के 20 और 12वीं से 13 छात्र शामिल किए गए हैं।