अनशन खत्म: ब्लैक लिस्टेड मीटर रीडर विजलेंस टीम में करेंगे काम, सीई का पत्र लेकर पहुंचे एसई और डीई
ब्लैक लिस्टेड मीटर रीडरों ने अनशन खत्म कर दिया। सीई का पत्र लेकर पहुंचे एसई और डीई के आश्वासन के बाद अनशकारियों मान गए। अनशन खत्म कर दिया है। सभी बाहर किए गए मीटर रीडरों को विजलेंस विभाग में रखा जाएगा। अब यह सभी बिजली चोरी पकड़ेंगे।
पिछले 6 दिनों से कमिश्नर कार्यालय के बाहर अनशन पर बैठे थे बाहर किए गए मीटर रीडर
रीवा। ब्लैक लिस्टेड कर नौकरी से बाहर किए गए मीटर रीडरों का आमरण अनशन खत्म हो गया। सीई का पत्र लेकर अधीक्षण अभियंता, कार्यपालन अभियंता शहर और नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे। सभी निकाले गए मीटर रीडरों को नौकरी पर वापस रखने का आश्वासन दिया गया। इसके बाद ही अनशनकारी माने। जूस पिलाकर अनशन खत्म कराया गया।
ज्ञात हो कि रीवा जिला के करीब 56 मीटर रीडरों को ब्लैक लिस्टेड कर नौकरी से बाहर कर दिया गया था। नौकरी से बाहर किए गए मीटर रीडरों ने पहले मुख्य अभियंता कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया था। मुख्य अभियंता ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम बनाई थी। आश्वासन दिया था कि सभी को जांच के बाद दोबारा काम पर रखा जाएगा। हालांकि उनकी मांगे पूरी नहीं हुई। इससे आक्रोशित ब्लैक लिस्टेड मीटर रीडरों ने कमिश्नर कार्यालय के बाहर आमरण अनशन शुरू कर दिया। पिछले 6 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हुए थे। विभागीय की कालीकरतूत धीरे धीरे उजागर कर रहे थे। इससे घबनाए अधिकारी मंगलवार को धरना स्थल पहुंचे। पहले मुख्य अभियंता आईके त्रिपाठी धरना स्थल पहुंचने वाले थे। बाद में उन्होंने अधीक्षण अभियंता और कार्यपालन अभियंता शहर संभाग को भेज दिया। मुख्य अभियंता का पत्र लेकर दोनों अधिकारी धरना स्थल पर पहुंचे। दोबारा सभी बाहर किए गए ब्लैक लिस्टेड मीटर रीडरों को नौकरी पर रखने का आश्वासन दिया गया। इसके बाद ही उनका धरना समाप्त हुआ।
विजलेंस टीम में काम करेंगे बाहर किए गए मीटर रीडर
सभी ब्लैक लिस्टेड मीटर रीडरों को विजलेंस विभाग में रखा जाएगा। यह विजलेंस टीम का हिस्सा होंगे। मुख्य अभियंता ने अधीक्षण अभियंता को इसके लिए पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि वाह्य स्रोत कर्मियों जिन्हें ब्लैक लिस्टेड किया गया है। उनका नाम, इन्सेंटिव स्कीम में शामिल किया जाना है। ऐसे वाह्य स्रोत कार्मिक जिन्हें किसी कारण से ब्लैक लिस्टैड किया गया है। उनकी सूची तैयार कर मुख्य अभियंता पूर्व क्षेत्र रीवा को प्रेषित करने के निेर्दश दिए गए गए हैं।
कई गंभीर आरोप लगाए हैं
बाहर किए गए ब्लैक लिस्टेड मीटर रीडरों ने अनशन के दौरान कई गंभीर आरोप लगाए थे। शपथ पत्र भी दिया था। शपथ पत्र में उनकी नियुक्ति के लिए अवैध वसूली की भी बात कही गई। शपथ पत्र में कम्प्यूटर आपरेटर पर हजारों रुपए की वसूली किए जाने का दावा किया गया। अब ऐसे में इस मामले में भी जांच और कार्रवाई की जरूरत है। रुपए देकर नियुक्ति लेने वाले कर्मचारी अब विजलेंस में काम करेंगे तो हितग्राहियों के साथ क्या करेंगे यह सभी अच्छे से परिचित हैं।