यदि आपके घर भी लगा है स्मार्ट मीटर तो सम्हल जाइए वर्ना पछताना पड़ेगा
यदि आपके घर में स्मार्ट मीटर लगा है तो अभी से अलर्ट मोड पर आ जाइए। बिजली बिल का बकाया बिल्कुल भी मत रखिए। और इस बात का भी इंतजार न करिए कि विद्युत विभाग के कर्मचारी, अधिकारी कनेक्शन काटने आएंगे। अब बकायादारों के कनेक्शन आटो मैटिक ही कट जाएंगे। शनिवार को ऐसा ही हुआ। 200 स्मार्ट मीटर कनेक्शन पर 10 हजार से ऊपर का बकाया था। जबलपुर से आटो मैटिक कनेक्शन कट गया और किसी को भनक ही नहीं लगी।
200 स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के आटो मैटिक कट गए कनेक्शन
रीवा। मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी रीवा जिला में उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगा रहा है। अब उसका फायदा विद्युत विभाग को मिलना शुरू हो गया है। अब आफिस में बैठे ही उपभोक्ताओं को विभाग कंट्रोल करना शुरू कर दिया है। शनिवार को करीब 200 उपभोक्ताओं ऐसे थे जिनका जबलपुर से ही कनेक्शन आटो मैटिक काट दिया गया। इन उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगा हुआ था। यह उपभोक्ता लंबे समय से बिल जमा नहीं कर रहे थे। इन पर करीब 10 हजार रुपए से अधिक का बकाया था। यही वजह है कि 10 हजार से अधिक का बकाया होने पर जबलपुर से ही आटोमैटिक कनेक्शन काट दिया गया। कनेक्शन काटे जाने की कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा।
एक दिन में चाहिए साढ़े तीन करोड़
शहर संभाग को जून महीने में 25 करोड़ का लक्ष्य मिला था। राजस्व वसूली के लिए विद्युत विभाग की टीम ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। 23 टीमें मैदान में उतारी गई हैं। शनिवार को करीब 340 कनेक्शन काटे गए। इन पर लाखों रुपए का बिल बकाया था। शनिवार तक शहर संभाग करीब 21.50 करोड़ का राजस्व जुटा चुका है। अंतिम दिन रविवार भी फंस रहा है लेकिन कार्रवाई जारी रहेगी। सहायक अभियंका चन्द्रमणि भास्कर ने बताया कि कुल 540 कनेक्शन शनिवार को काटे गए। इसमें 200 कनेक्शन आटो मैटिक जबलपुर से कट गए।