शिक्षकों की समस्याएं सुलझाएगा स्कूल शिक्षा विभाग, ब्लाक स्तर पर पहुंच लगाने जा रहा शिविर

स्कूल शिक्षा विभाग अब शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण शिविर लगाकर करेगा। स्कूल शिक्षा विभाग से बड़ी संख्या में शिकायतें सीएम हेल्पलाइन में पहुंच रही हैं। इसे ही देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने विकासखंड वार शिविर लगाने का निर्णय लिया है।

शिक्षकों की समस्याएं सुलझाएगा स्कूल शिक्षा विभाग, ब्लाक स्तर पर पहुंच लगाने जा रहा शिविर
file photo

21 से 30 मई तक आयोजित किया जाएगा शिविर
बीईओ और संकुल प्राचार्यों को शिविर में मौजूद रहने डीईओ ने दिए निर्देश
रीवा। शिविर का आयोजन 21 मई से 30 मई तक आयोजित किया जाएगा। इस शिविर में शिक्षकों के सभी प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा। स्कूल शिक्षा विभाग में पदस्थ शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण अब शिविर लगाकर किया जाएगा। अभी तक कई मर्तबा प्राचार्यों, बीईओ को पत्र जारी किया गया लेकिन किसी तरह की प्रगति सामने नहीं आई। ऐसे में अब जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारी, सभी संकुल प्राचार्यों को पत्र जारी किया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने पत्र में कहा है कि प्रकरणो के निराकरण के लिए संबंधित लोक सेवक को अवगत कराएं और उन्हें शिविर में उपस्थिति होने के लिए भी निर्देशित करें। शिविर में संकुल प्राचार्य और बीईओ को भी मौजूद रहने के लिए कहा गया है।
किस दिन कहां आयोजित होगा शिविर
शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण के लिए सभी विकासखंडों में शिविर का आयोजन किया जाएगा। 21 मई को नईगढ़ी शासकीय उत्कृष्ट उमा विद्यालय, 22 मई को गंगेव उत्कृष्ट विद्यालय में, 23 मई को रायपुर कर्चुलियान उत्कृष्ट विद्यालय में, 24 मई को मऊगंज उत्कृष्ट विद्यालय में, 25 मई को सिरमौर उत्कृष्ट विद्यालय में, 26 मई को सितलहा उत्कृष्ट विद्यालय में, 27 मई को शासकीय उत्कृष्ट उमावि त्योंथर में, 28 को हनुमना उत्कृष्ट विद्यालय में और 30 को रीवा मार्तण्ड स्कूल क्रमांक 1 में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
इन प्रकरणों का किया जाएगा निराकरण
विकासखंडों में आयोजित शिविर में क्रमोन्नति वेतनमान, समयमान वेतनमान, वेतनवृद्धि, सेवा अभिलेखों का अद्यतीकरण, आगामी 3 वर्षों में सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों के वेतन निर्धारण का कोष एवं लेखा द्वारा परीक्षण किया जाकर वसूली योग्य प्रकरणों में सेवा से पूर्व वसूली का निर्धारण, पेंशनरों व अन्य लंबित स्वत्वों का निराकरण, प्राचार्यों के स्वीकृत, कार्यरत रिक्त,पदोंं की जानकारी, कक्षा 9वीं से 12वीं तक के नामांकन की स्थिति, अन्य लंबित अभ्यावेदनों का निराकरण किया जाएगा।