शादी ब्याह में डीजे बजाना पड़ेगा भारी, अब पुलिस और राजस्व अधिकारी करेंगे निगरानी
होम एग्जाम शुरू हो गए हैं। फरवरी के अंत में बोर्ड परीक्षाएं भी शुरू हो जाएंगी। परीक्षा की तैयारी में छात्रों को कोई व्यवधान न हो इसके लिए डीजे और ध्वनि विस्तार यंत्रों पर निगरानी रखने के लिए राजस्व और पुलिस अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है। शादी व्याह में अब विवाह घर संचालक तेज आवाज में डीजे नहीं बजा पाएंगे। यदि ऐसा करते पाया गया तो उनके खिलाफ पुलिस और राजस्व अधिकारी कार्रवाई करेंगे।

होम और बोर्ड एग्जाम को लेकर बरती गई सख्ती
तेज धुन पर बजा डीजे और लाउडस्पीकर तो होगी कार्रवाई
रीवा। ज्ञात हो कि जिले में शिक्षण संस्थाओं का वर्तमान सत्र समापन की ओर है। शिक्षण संस्थाओं में वार्षिक परीक्षाओं की तैयारियां चल रही हैं।बोर्ड परीक्षाएं भी इसी माह आरंभ हो रही हैं। वैवाहिक समारोहों एवं अन्य कार्यक्रमों के कारण ध्वनि विस्तार यंत्रों का लगातार उपयोग हो रहा है। इसे कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के प्रावधानों के तहत नियंत्रित करने के लिए प्रत्येक अनुभाग में राजस्व और पुलिस अधिकारी तैनात किए गए हैं। इस संबंध में अपर जिला दण्डाधिकारी सपना त्रिपाठी ने बताया कि तहसील हुजूर में एसडीएम हुजूर, तहसीलदार हुजूर तथा नगर पुलिस अधीक्षक को तैनात किया गया है। तहसील गुढ़ में एसडीएम तथा तहसीलदार के साथ उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय को तैनात किया गया है। मनगवां तथा रायपुर तहसीलों के लिए एसडीएम, तहसीलदार एवं एसडीओपी मनगवां को तैनात किया गया है। सिरमौर एवं सेमरिया तहसीलों के लिए एसडीएम सिरमौर, तहसीलदार सिरमौर तथा एसडीओपी सिरमौर को तैनात किया गया है। जवा तहसील के लिए एसडीएम जवा एवं तहसीलदार तथा एसडीओपी डभौरा को तैनात किया गया है। तहसील त्योंथर में एसडीएम त्योंथर, तहसीलदार त्योंथर एवं एसडीओपी डभौरा को कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के तहत ध्वनि विस्तार यंत्रों के उपयोग को नियंत्रित करने की जिम्मेदारी दी गई है। अधिनियम के प्रावधानों के तहत निर्धारित अवधि में ही ध्वनि विस्तार यंत्रों का उपयोग किया जा सकेगा।