मेडिकल कॉलेज के ईसी की बैठक में हंगामा, डीन और पीडब्लूडी इंजीनियर आपस में पिल पड़े, जमकर हुई नोंकझोंक
शनिवार को मेडिकल कॉलेज में आयोजित कार्यकारिणी की बैठक में जमकर हंगामा मचा। बैठक के दौरान ही किसी बात पर पीडब्लूडी के इंजीनियर और डीन आपस में पिल पड़े। एक दूसरे पर आरोप लगाते रहे। जमकर नोंकझोंक हुई। बंद कमरे मेंं चल रहे होहल्ला की गुंज बाहर तक आ रही थी। हालांकि कुछ देर में स्थिति सामान्य हो गई। यह पूरा मामला कार्यों के भुगतान को लेकर उपजा था।

बैठक के दौरान पीडब्लूडी इंजीनियर भुगतान नहीं किए जाने पर भड़क गए, इसी पर बढ़ा विवाद
डीएमई पीएनबी बैंक प्रबंधन पर हुए नाराज, परिसर से हटाने और किसी दूसरे बैंक को लाने के दिए निर्देश
रीवा। शनिवार को श्याम शाह मेडिकल कॉलेज के सभागार में कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में डीएमई डॉ अरुण श्रीवास्तव शामिल हुए। उनकी ही अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इसके अलावा बैठक में डीन डॉ सुनील अग्रवाल, अधीक्षक डॉ राहुल मिश्रा, उप अधीक्षक डॉ यत्नेश त्रिपाठी, डॉ चक्रेश जैन सहित अन्य चिकित्स व सदस्य मौजूद रहे। बैठक बंद कमरे में आयोजित की गई। किसी को भी बाहर से अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई। बैठक पूरी तरह से गुप्त रखी गई। इस बैठक में नए 29 प्रस्ताव रखे गए। इसके अलावा पूर्व की बैठकों के पालन प्रतिवेदन चर्चा के लिए रखे गए। बैठक करीब दो घंटे तक चली। इस बैठक में अधिकांश प्रस्तावों को हरी झंडी दे दी गई। मरीज और अस्पताल की सुविधाओं से जुड़े सभी प्रस्तावों को डीएमई की स्वीकृति पर पास कर दिया गया है। बजट अनुमोदन का भी प्रस्ताव रखा गया था। बैठक में 36 करोड़ रुपए का बजट आगामी वित्तीय वर्ष के अनुमोदन के लिए रखा गया था। इसे भी पास कर दिया गया।
कूलर, एसी और वाटर कूलर के सर्वाधिक रहे प्रस्ताव
गर्मी को देखते हुए कार्यकारिणी की बैठक में सबसे अधिक कूलर, एसी, वाटर कूलर, डीप फ्रीजर आदि की स्वीकृति का प्रस्ताव रखा गया था। इन सभी को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। संयुक्त संचालक कार्यालय से 10 एसी का प्रस्ताव भेजा गया था। इसके अलावा सर्जरी आईसीयू और मेडिसिन एचडीयू में दवाइयों को रखने के लिए डीप फ्रीजर की डिमांड की गई थी। न्यायालयीन वीडियो कान्फ्रेंसिंग के लिए कम्यूटर, प्रिंटर आदि की डिमांड रखी गई थी। मेडिकल कॉलेज के लिए वाटर कूलर, आरओ का प्रस्ताव भी पास कर दिया गया।
सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के अधिकांश प्रस्ताव पास, 1 पर विचार
बैठक में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के कार्डियोलॉजी विभाग में एल्यूमीनियम पार्टीशन के लिए राशि स्वीकृति का प्रस्ताव रखा गया था। सुपर स्पेशलिटी में दवाइयों और कन्जूमेवल्स के संधारण के लिए 4 नग डीप फ्रीज, एचएमआईएस पंजीयन काउंटर के लिए 4 नए कम्प्यूटर सेट, मरीजों के लिए 20 नग व्हीलचेयर, 20 स्ट्रेचर का प्रस्ताव पास कर दिया गया। इसेक अलावा सीटीव्हीएस में आपरेशन के दौरान बाहर से बुलाए गए डॉक्टरों का मानदेय भी स्वीकृत कर दिया गया। वाटर कूलर और आरओ की डिमांड भी की गई थी। उसे भी हरी झंडी दे दी गई है। सीटीव्हीएस में अतिरिक्त रूप से वातानुकूलित संयत्र की स्थापना के प्रस्ताव पर हालांकि आपत्ति दर्ज की गई है।
कई विभागों से मांगे गए थे नए उपकरण
बैठक में शिशु रोग विभाग से 20 लाख के उपकरण का प्रस्ताव रखा गया था। नेत्र रोग विभाग से 11 लाख के उपकरण, नाक कान गला विभाग से 10 लाख और मेडिसिन विभाग से 96.50 लाख के उपकरण का प्रस्ताव रखा गया था। इस पर स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।
अब छानबीन कमेटी के लिए मचेगी मारामारी
कार्यकारिणी की बैठक में एक प्रस्ताव ऐसा भी पास हुआ है जो कर्मचारियों और अधिकारियों के बल्लेबल्ले कर देगी। बैठक में प्रस्ताव रखा गया कि मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में होने वाली भर्तियों में जो भी राजस्व आता है। उसका 60 फीसदी हिस्सा नियुक्ति की कार्यवाही में शामिल होने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों में वितरित किया जाए। इस पर हरी झंडी दिखा दी गई है। भर्ती के दौरान आवेदन शुल्क के रूप में लाखों रुपए आते हैं। अभी तक यह कॉलेज के खजाने में जाता था। अब यह कर्मचारियों, अधिकारियेां में बंटेगा।
कई मामलों में डीएमई हुए नाराज
बैठक के दौरान जब बजट पर चर्चा शुरू हुई तो डागा एसोसिएट के सीए से बैलेंस की जानकारी ली गई तो वह बता ही नहीं पाए। इस पर डीएमई ने नाराजगी जताई। रेस्ट हाउस में किए गए कार्यों का भुगतान नहीं होने पर भी नाराजगी जताई। डीन को तत्काल भुगतान के निर्देश दिए। साथ ही हर मीटिंग के मिनट्स जारी करने के निर्देश दिए। पुराने एजेंडे में 100 स्टे्रचर खरीदने का प्रस्ताव पास हुआ था। इस पर भी एक्शन नहीं लिया गया। तीन दिनों में खरीदी के निर्देश दिए गए हैं।
पीएनबी बैंक को हटाने के दिए निर्देश
बैठक के दौरान जब वाटर कूलर, कूलर और एसी आदि की खरीदी पर चर्चा हुई तो डीएमई ने कॉलेज परिसर में संचालित पंजाब नेशनल बैंक से सीएसआर मद से लगवाने के लिए कहा गया। पंजाब नेशनल बैंक कॉलेज में सीएसआर मद से किसी तरह की मदद उपलब्ध नहीं कराता। इस पर डीएमई ने आपत्ति दर्ज की और पीएनबी को हटाने और प्राइवेट बैंक को जगह देने के लिए भी कहा। उन्होंने बैंक प्रबंधन पर नाराजगी जताई। हालांकि बैंक से कोई भी अधिकारी बैठक में मौजूद नहीं रहे।
डीन और पीडब्लूडी इंजीनियर के बीच हुई नोकझोंक
बैठक में डीन और पीडब्लूडी के इंजीनियर रविन्द्र श्रीवास्तव के बीच नोंकझोंक हो गई। पीडब्लूडी के इंजीनियर काम कराने के बाद भुगतान नहीं होने पर भड़क गए। उन्होंने कहा कि मौखिक आदेश पर काम करा लिया जाता है लेकिन भुगतान नहीं होता। इसी बात पर जमकर बहश हुई। इसके अलावा पीडब्लूडी ईएंडएम के इंजीनियर भी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि एक ट्रांसफार्मर खराब है। एक से काम चल रहा है लेकिन प्रस्ताव स्वीकृत नहीं किया जा रहा है।