लंबे समय से एक ही जगह जमें शिक्षक जाएंगे दूर, शिक्षा मंत्री के रडार पर आए खराब परफार्मेंस वाले शिक्षक, जल्द हटेंगे
शिक्षा विभाग में फिर बड़ा फेरबदल करने की तैयारी है। एक ही जगह पर लंबे समय से जमें शिक्षक नपेंगे। शहर के शिक्षकों को गांव भेजने की तैयारी है। लिस्ट खंगाली जा रही है। शिक्षा विभाग ने ऐसे शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाईके निर्देश दिए हैं, जिन्होंने पढ़ाने पर ध्यान नहीं दिया। 30 फीसदी से कम परीक्षा परिणाम दिया है।

जुलाई में स्कूल खुलने के पहले ही होगी फिर बड़ी सर्जरी
इसमें शिक्षक के साथ प्राचार्य भी हटाए जाएंगे
रीवा। ज्ञात हो कि शिक्षा विभाग में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में खूब उठा पठक किया गया। अतिशेष शिक्षकों की लिस्ट तैयार कर काउंसलिंग आयोजित की गई। सभी शिक्षकों को रिक्त पदों वाली स्कूलों में पदस्थ कर दिया गया था। वहीं शिक्षकों को पदोन्नति का भी लाभ दिया गया था। इसके कारण शिक्षा व्यवस्था बेपटरी हो गई थी। अब नए शैक्षणिक सत्र में स्कूल शिक्षा विभाग ऐसे शिक्षकों पर कार्रवाई करने की तैयारी में है। जिन्होंने शैक्षणिक स्तर बढ़ाने पर ध्यान नहीं दिया। सिर्फ शासन का वेतन लेते रहे लेकिन बच्चों को पढ़ाया नहीं। इस लिस्ट में सिर्फ शिक्षक ही नहीं आएंगे, प्राचार्य भी नपेंगे। शिक्षा मंत्री ने ऐसे शिक्षकों और प्राचार्यों की लिस्ट बनाने के निर्देश दिए हैं जिन्होंने पिछले तीन सालों में खराब परफार्मेंश दिया है। इन सभी को अन्यत्र स्थानांतरित किया जाएगा।
यह सब नप जाएंगे, दूर गांव जाएंगे
इस कार्रवाई में रडार पर सबसे पहले शहरी क्षेत्र में पदस्थ शिक्षक और प्राचार्य आएंगे। जिन शिक्षकों के विषय का परीक्षा परिणाम 30 फीसदी से कम रहा। उन्हें शहरी क्षेत्र से ग्रामीण क्षेत्रों में पदस्थ किया जाएगा। इसी तरह जिस स्कूल का रिजल्ट 30 फीसदी से कम आया है। उन्हें भी हटाया जाएगा। जिन शिक्षकों और प्राचार्यों की पदस्थापना हाल ही के सालों में हुई है। उनके तीन सालों के रिकार्ड देखे जाएंगे। वहीं जो लंबे समय से एक ही जगह पर जमें हैं। उन्हें तुरंत हटाया जाना है।
15 सालों से एक ही जगह पर जमें शिक्षक हटेंगे
नए शैक्षणिक सत्र में उन शिक्षकों पर भी तलवार लटकनी तय है जो पिछले 15 सालों से एक ही जगह पर जमें है। खासकर शहरी स्कूलों में पदस्थ शिक्षक टारगेट में आएंगे। इन्हें स्थानांतरित कर ग्रामीण स्कूलों में पदस्थ किया जाएगा। इस कार्रवाई से कई शिक्षकों का नपना तय है। 30 फीसदी से कम रिजल्ट वाले शिक्षकों की सूची तैयार करने के निर्देश वीसी में दिए गए हैं।