इन गांव के लोगों ने किया मतदान का बहिष्कार, अधिकारी पहुंचे मनाने, तुरंत हुआ यह काम

लोकसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को रीवा में मतदान हुआ। इस दौरान मनगवां और गंगेव के दो गांव के लोगों ने वोटिंग का बहिष्कार कर दिया। ग्रामीणों ने सड़क, बिजली और पानी की मांग को लेकर हंगामा किया। प्रशासन को भनक लगी तो इन्हें मनाने पहुंच गए। तुरंत गांव में बिजली का ट्रांसफार्मर लग गया। सड़क निर्माण का भी लिखित में आश्वासन दिया गया। इसके बाद ही ग्रामीणों ने मतदान किया।

इन गांव के लोगों ने किया मतदान का बहिष्कार, अधिकारी पहुंचे मनाने, तुरंत हुआ यह काम

मनगवां के मतदान केन्द्र क्रमांक 14 में सड़क की मांग पर हंगामा हुआ
गंगेव जनपद के घोपी गांव में ग्रामीणों न किया मतदान का बहिष्कार
रीवा। शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के तहत मतदान तो शांतिपूर्ण हुआ लेकिन कुछ गांवों के लोगों  के विरोध का सामना प्रशासन को जरूर करना पड़ा। गांव की समस्याओं का ेलेरक ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया। सड़क, बिजली, पानी की समस्या को लेकर गांव के लोगों मतदान करने ही नहीं जा रहे थे। गंगेव जनपद पंचायत में घोपी गांव के मतदान केन्द्र क्रमांक 192, 193 और मनगवां में भौखरी गांव में मतदान केन्द्र क्रमांक 14 के मतदाताओं ने वोट का बहिष्कार कर दिया। वह सड़क, बिजली की समस्या को लेकर हंगामा कर रहे थे। वोट डालने से ही हाथ खड़े कर दिए। ग्रामीणों के मतदान का बहिष्कार करने की सूचना जैसे ही प्रशासन के पास पहुंची। उनके कान खड़े हो गए। प्रशासन को मानमनौव्वल के लिए मौके पर भेजा गया। भौखली गांव में सड़क का निर्माण कराए जाने का सहायक कलेक्टर ने लिखित आश्वासन दिया। इसके बाद यहां पर वोटिंग शुरू हुई। इसी तरह गंगेव के घोपी गांव में तत्काल नया ट्रांसफार्मर लगाया गया और नई केबिल खिंचवाई गई।  इसके बाद दोपहर 1 बजे के बाद वोटिंग शुरू हुई। फिर भी अधिकांश ग्रामीणों ने वोटिंग से किनारा ही किया। यहां ज्यादा वेाटिंग प्रतिशत नहीं बढ़ पाया।

--------------------------------

गंगेव जनपद पंचायत अंतर्गत घोपी गांव के लोगों ने मतदान का बहिष्कार

गंगेव जनपद पंचायत अंतर्गत घोपी गांव के लोगों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया गया था। यहां के लोग सड़क, बिजली  और पानी को लेकर वोट का बहिष्कार कर रहे थे। दोपहर 1 बजे तक सिर्फ 8 वोट पड़े थे। इसके बाद प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों से बात चीत की। उन्होंने आश्वासन दिया। साथ ही विद्युत विभाग ने तुरंत एक्शन लेते हुए गांव में बिजली की समस्या को दूर करने के लिए नया ट्रांसफार्मर लगा दिया। केबिल भी नई खींच दी गई। इसके बाद ही ग्रामीणों ने वोट देना शुरू किया। शाम 6 बजे तक घोपी गांव में 800 वोटरों में से सिर्फ 218 वोट ही पड़े।
------------
मनगवां विस अंतर्गत भौखरी गांव में भी हुआ बहिष्कार
विधानसभ क्षेत्र मनगवां के मतदान केन्द्र क्रमांक 14 ग्राम भौखरी के लोगों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया। गांव में सड़क नहीं होने से लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने वोट ही नहीं डाला। यहां पर 254 महिलाएं और 277 पुरुष मतदाता थे। मतदान केन्द्र तक कोई भी मतदान करने नही पहुंचा। बाहर की नारेबाजी करते रहे। इसकी जानकारी जब प्रशासन को हुई तो मौके पर डिप्टी कलेक्टर को भेजा गया। डिप्टी कलेक्टर ने लिखित आश्वासन दिया। इसके बाद ही वोटिंग शुरू हुई। लोगों ने बताया कि यहां सड़क नहीं होने से लोगों को आने जाने में समस्याएं होती हैं। कई मर्तबा सड़क निर्माण के लिए पत्राचार कर चुके हैं। सांसद से लेकर विधायक तक से मिले लेकिन किसी ने उनकी बात नहीं सुनी। इसलिए मतदान का बहिष्कार करना पड़ा।