फंदे से झूलने के पहले पैर में महिला ने लिखा पति के नाम सुसाइड नोट.. बोली देवर रखता हैं गंदी नजर, उसे छोडऩा मत

एक महिला ने फंदे से लटक कर जान दे दी। जान देने के पहले उसने अपनी आपबीती पैर में सुसाइड नोट के रूप में लिख गई। उसने पति से कहा आपका भाई मुझ पर गंदी नजर रखता है। सोचा आपको बता दूं लेकिन फिर झगड़ा होता। आप कुछ कर डालते इसलिए मैं जा रही हूं लेकिन आप उसे छोडऩा मत। महिला की मौत के बाद अब पुलिस इस मामले में जांच में जुटी हुई है।

नईगढ़ी के वार्ड क्रमांक 8 का मामला
देवर और सास, ससुर पर मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप
Rewa.मऊगंज जिला मुख्यालय के नईगढ़ी थाना क्षेत्र के वार्ड 8 में एक महिला ने पैरों में सुसाइड नोट लिखकर खुदकुशी कर ली। घटना की सूचना पर पहुंचे मायके वालो ने देवर सहित सास ससुर पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। घटना के संबंध में मिली जानकारी कें मुताबिक 27 साल की मंजू साकेत का शव उसके घर में फांसी के फंदे से लटकता मिला। घटना के वक्त परिवार के अन्य सदस्य खलिहान में फसल गहाई कर रहे थे। मृतका का देवर और भतीजी घर लौटे तो फंदे पर शव देखकर उनके होश उड़ गए। आनन फानन में पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। पुलिस ने बताया कि मृतका के पैर पर सुसाइड नोट लिखा मिला है। उसमें मंजू ने अपने देवर अंकुश पर गंभीर आरोप लगाए हैं।  मृतिका ने लिखा है कि देवर उसे गंदी नजरों से देखता था और धमकी भी देता था। उसने अपने पांव में लिखा है कि जब से मेरी मम्मी दुनिया छोड़कर गई है, तब से मैं तुमको अपनी मम्मी पापा ही मानी हूं। तुम भी मुझसे बहुत प्यार करते थे। लेकिन तुम्हारा भाई बहुत गंदा है। वह मुझे गंदी नजर से देखता है। जब मैं कुछ बोलती हूं तो झगड़ा करता है। मैं सोची कि तुमसे बता दूं लेकिन मैं तुमसे नहीं बता पाती थी। मुझे लगता था कि तुम कहीं कुछ कर ना लो। मैं तो जा रही हूं इस दुनिया से मगर अंकुश को छोडऩा मत। जांच के दौरान मृतका के शरीर पर चोटों के निशान भी पाए गए हैं। वही घटना की सूचना पर पहुंचे मृतका के भाई गोविंद ने आरोप लगाया कि उनकी बहन की हत्या कर उसे लटकाया गया है। उसने सास, ससुर और देवर के खिलाफ  गंभीर आरोप लगा निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला संदिग्ध मानते हुए गंभीरता से जांच शुरू कर दी है।