पूर्व विधायक का हाईबोल्टेज ड्रामा सुबह हुआ खत्म, सांसद आए और साथ ले गए, पुलिस के पहरे में रहेगा पीडि़त
सेमरिया विधायक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किए जाने की मांग को लेकर दो दिन चला हाईबोल्टेज ड्रामा शनिवार की सुबह खत्म हो गया। सांसद और जिला अध्यक्ष थाना पहुंचे। पूर्व विधायक को मनाए और साथ ले गए। अब जब तक मामले की जांच नहीं हो जाती। पुलिस पीडि़त शिकायतकर्ता की निगरानी करेगी। पीडि़त की सुरक्षा के लिए जवान तैनात कर दिए गए हैं।

रातभर चोरहटा थाना के बाहर बैठे रहे पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी
सुबह सांसद आए बात हुई इसके बाद धरना हुआ खत्म
रीवा। आपको बता दें कि सेमरिया विधायक अभय मिश्रा के फार्म हाउस में एक कर्मचारी को बुरी तरह से पीटा गया। कर्मचारी के पीठ में गंभीर चोटे आई। पुलिस ने आवेदन लेकर उसे चलता कर दिया था। इसके बाद मामला भाजपा के पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी के पास पहुंचा था। केपी त्रिपाठी भीड़ और पीडि़त को लेकर थाना पहुंच गए थे। शाम से ही थाना में एफआईआर को लेकर जमकर हंगामा मचा। शुक्रवार को शाम से शुरू हुआ ड्रामा पूरी रात चलता रहा। पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज कर ली। इसके बाद भी मामला शांत नहीं हुआ। सेमरिया विधायक पर गंभीर धाराएं लगाने की मांग पर केपी त्रिपाठी और उनके समर्थक खड़े रहे। पूरी रात चोरहटा थाना परिसर में ही धरना प्रदर्शन चला। इसके बाद जब सुबह सीएम के आने का समय करीब आया तो खलबली मच गई। केपी को मनाने पहले जिला अध्यक्ष वीरेन्द्र गुप्ता पहुंचे। इसके बाद सांसद जनार्दन मिश्रा भी पहुंचे। उन्होंने केपी त्रिपाठी से बात चीत की। उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद ही मामला शांत हुआ। सांसद केपी को अपने साथ ले गए। वहीं पीडि़त को घर भेज दिया गया। पीडि़त की सुरक्षा के लिए पुलिस बल लगा दिया गया है।