लायंस क्लब की नई कार्यकारिणी घोषित, अब जानिए कौन बना अध्यक्ष और कौन कोषाध्यक्ष

लायंस क्लब रीवा द्वारा संचालित रीवा लायन्स नेत्र चिकित्सालय के शपथ ग्रहण समारोह का बुधवार को आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन राजेंद्र शुक्ला मौजूद रहे। डा सी बी शुक्ला पूर्व संचालक संजय गांधी अस्पताल, डॉ. संजीव शुक्ला सीएमएचओ विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम लायंस नेत्र चिकित्सालय परिसर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में नई कार्यकारिणी की घोषणा के साथ ही शपथ भी दिलाई गई।

लायंस क्लब की नई कार्यकारिणी घोषित, अब जानिए कौन बना अध्यक्ष और कौन कोषाध्यक्ष

लायंस सदस्य पीडि़त मानव सेवा कर सुख की अनुभूत करते हैं : शुक्ल
लायंस नेत्र चिकित्सालय का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न
रीवा। शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला ने सर्वप्रथम विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शमी के पौधे का रोपण किया। इसके बाद  नेत्र चिकित्सालय का निरीक्षण किया। मुख्य अतिथि द्वारा लायंस नेत्र चिकित्सालय के वर्ष 2024 से 2027 तक की नवीन कार्यकारिणी को शपथ दिलाई।  मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि लायंस नेत्र चिकित्सालय ने मोतियाबिंद के ऑपरेशन करके विंध्य में अपनी अलग पहचान बनाई है।  लोगों का विश्वास अर्जित किया है। लायंस नेत्र चिकित्सालय के सदस्य  तन मन धन से समर्पित होकर पीडि़त मानव सेवा में तत्पर रहकर सुख की अनुभूति करते हैं जो अनुकरणीय है। इनकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है।  लायन डॉ. प्रभाकर चतुर्वेदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि ये ऐसे व्यक्ति हैं कि इस उम्र में भी 18 -18 घंटे  विभिन्न सेवा संगठनों में सेवा कार्र्यों में लगे रहते हैं। इनके सेवा कार्य समाज के लिए उदाहरण है।  लायन मंगल प्रसाद गुप्ता, लायन डॉ. कैलाश गुप्ता,अतुल जैन, लायन महेंद्र सराफ, बीके थापर, आरके सिंह है  संजय गुप्ता डीपी सिंह परिहार आदि सभी सदस्य अपना समय भी देते हैं और तन मन धन से सेवा में तत्पर रहते हैं।कार्यक्रम में लायन्स क्लब रीवा के अध्यक्ष लायन सुमित गुप्ता  संचालन लायन अतुल जैन ने किया एवं अस्पताल के संदर्भ में विस्तृत जानकारी प्रस्तुत किया। आभार  सचिव लायन संजय गुप्ता द्वारा ज्ञापित  किया गया। नेत्र चिकित्सालय के सदस्य लायन मंगल प्रसाद गुप्ता बीके थापर डा.वी एस परिहार सुशील तिवारी वरिष्ठ अधिवक्ता डीपी सिंह परिहार  एमजे एफ महेंद्र सराफ गुलशन चड्ढा राजकुमार गुप्ता अतुल अग्रवाल डॉ केपी गुप्ता नीरज प्रधान डा.मंगलेश्वर सिंह डॉ पंकज जैसवानी इंजीनियर आरके सिंह के साथ-साथ मुख्य रूप से प्रहलाद सिंह सुभाष बाबू पांडे रवि शंकर चतुर्वेदी  दयानंद चतुर्वेदी वीरेंद्र आर्य सिद्धार्थ श्रीवास्तव यशवंत राय चतुर्वेदी एके खान डॉ मुजीब खान दयानंद चतुर्वेदी विभु सूरी राजेश जैन उपेंद्र सिंह आदि प्रबुद्ध एवं गणमान्य जन उपस्थित रहे ।


राजमाता प्रवीण कुमारी ने दिया था यह भवन
 लायंस नेत्र चिकित्सालय के अध्यक्ष डॉ प्रभाकर चतुर्वेदी नें अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि लायंस नेत्र चिकित्सालय की नींव के पत्थर  ब्राह्मलीन भैयालाल शुक्ला हैं । जिन्होंने स्थापना काल में एक लाख रुपए देकर चिकित्सालय को प्रारंभ करने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया था। एवं राजमाता रीवा प्रवीण कुमारी ने यह भवन प्रदान करके लायंस नेत्र चिकित्सालय को यह स्वरूप प्रदान किया। हम इनको नमन करते हैं और स्मरण करते हुए प्रणाम करते हैं। उप मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन राजेंद्र शुक्ला के सहयोग के बिना चिकित्सालय को वह स्वरूप प्राप्त नहीं होता जो आज प्राप्त हुआ है।
इन्हें मिली नई जिम्मेदारी, कार्यकारिणी में यह हुए शामिल
लायंस क्लब की नई कार्यकारिणी घोषित कर दी गई है। इसमें अध्यक्ष लायन डॉ. प्रभाकर चतुर्वेदी, उपाध्यक्ष लायन अतुल जैन, सचिव लायन संजय गुप्ता, वरिष्ठ सचिव लायन डी पी सिंह परिहार, सहसचिव  लायन डा.विभा श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष लायन  विनोद पांडे, सह कोषाध्यक्ष लायन प्रभात सिंह, सदस्य वरिष्ठ अधिवक्ता लायन सुशील तिवारी, एमजेएफ लायन महेंद्र सराफ, सलाहकार सदस्य  लायन भगवत सिंह बघेल, लाय न बी पी सूरी, लायन बीके थापर शामिल हैं।