आईपीएल में उलटफेर, सनराइजर्स फाइनल में जाने के पहले हारी और कोलकाता नाइटराइडर्स पहुंच गई
मंगलवार को कोलकाता नाइटराइडर्स ने आईपीएल के पहले क्वालिफायर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को पटखनी दे दी। सनराइजर्स को आठ विकेट से हराकर फाइनल में पहुंच गई है।
अहमदाबाद। कोलकाता नाइटराइडर्स ने आईपीएल के पहले क्वालिफायर मुकाबले में मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद को 38 गेंद शेष रहते आठ विकेट से हराकर फाइनल का टिकट कटाया। सनराइजर्स की पारी को 159 रन पर समेटने के बाद केकेआर ने महज 13.4 ओवर में दो विकेट पर 164 रन बना कर चौथी बार इस लीग में फाइनल का टिकट कटाया। केकआर ने इससे पहले 2012, 2014 और 2021 में फाइनल में जगह पक्की की है। सनराइजर्स को 26 मई को खेले जाने वाले फाइनल में जगह बनाने के लिए राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच बुधवार को खेले जाने वाले एलिमिनेटर के विजेता से 24 मई को भिडऩा होगा। कप्तान श्रेयस अय्यर (24 गेंद में नाबाद 58) और वेंकटेश अय्यर (28 गेंद में नाबाद 51) ने आक्रामक पारियां खेली। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए महज 44 गेंद में 97 रन की अटूट साझेदारी कर टीम की एकतरफा जीत पक्की की। मिचेल स्टार्क (34 रन पर तीन विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से सीजन में रिकॉर्ड स्कोर बनाने वाली हैदराबाद 19.3 ओवर में सिमट गई।
स्टार्क, वेंकटेश और श्रेयस केकेआर की जीत के हीरो
आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क ने इस मैच में दिखाया कि उन्हें इतनी बड़ी रकम क्यों मिली थी। स्टार्क ने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर ही ट्रैविस हेड को इस प्रकार क्लीन बोल्ड किया कि उन्हें कुछ समझ ही नहीं आया। पारी के पांचवें ओवर की अंतिम दो गेंदों पर उन्होंने नीतिश रेड्डी और शाहबाज अहमद को भी चलता किया। स्टार्क के पावरप्ले में फेंके गए स्पेल की बदौलत ही हैदराबाद की टीम पहले छह ओवरों में ही बैकफुट पर चली गई थी। इसके बाद वेंकटेश ने दोनों ओपनर्स के जल्दी आउट होने के बावजूद केवल 28 गेंदों में अर्धशतक जड़ते हुए हैदराबाद को कोई भी मौका नहीं दिया। कप्तान श्रेयस ने भी केवल 23 गेंदों में अर्धशतक लगाया।
सनराइजर्स हैदराबाद : 159/10 (19.3 ओवर)
रन गेंद 4 6
ट्रेविस हेड बो. स्टार्क 0 2 0 0
अभिषेक का. रसेल बो. वैभव 3 4 0 0्र
राहुल त्रिपाठी रनआउट 55 35 7 1
नीतिश का. गुरबाज बो. स्टार्क 9 10 1 0
शाहबाज अहमद बो. स्टार्क 0 1 0 0
क्लासेन का. रिंकू बो. वरुण 32 21 3 1
समद का. श्रेयस बो. हर्षित 16 12 0 2
सनवीर सिंह बो. नारायण 0 1 0 0
कमिंस का. गुरबाज बो. रसेल 30 24 2 2
भुवेनश्वर पगबाधा बो. वरुण 0 4 0 0
विजयकांत नाबाद 7 5 0 0
अतिरिक्त : 7, कुल : 19.3 ओवर में 159 रन पर सभी आउट, विकेट पतन : 1-0, 2-13, 3-39, 4-39, 5-101, 6-121, 7-121, 8-125, 9-126, 10-159, गेंदबाजी : मिचेल स्टार्क 4-0-34-3, वैभव अरोड़ा 2-0-17-0, हर्षित राणा 4-0-27-1, नारायण 4-0-40-1, आंद्रे रसेल 1.3-0-15-1, वरुण चक्रवर्ती 4-0-26-2.
कोलकाता नाइटराइडर्स : 164/2 (13.4 ओवर)
रन गेंद 4 6
गुरबाज का. विजयकांत बो. नटराजन 23 14 2 2
नारायण का. विजयकांत बो. कमिंस 21 16 4 0
वेंकटेश अय्यर नाबाद 51 28 5 4
श्रेयस अय्यर नाबाद 58 24 5 4
अतिरिक्त : 11, कुल : 13.4 ओवर में दो विकेट पर 164 रन, विकेट पतन : 1-44, 2-67, गेंदबाजी : भुवनेश्वर 3-0-28-0, पैट कमिंस 3-0-38-1, टी नटराजन 3-0-22-1, विजयकांत 2-0-22-0, ट्रैविस हेड 1.4-0-32-0, नीतिश कुमार 1-0-13-0.